कटरीना कैफ की गिनती बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत और सफल अभिनेत्रियों में होती है। डीवा आए दिन अपने लुक्स से फीमेल फैंस के लिए नए फैशन ऑप्शन देती रही है। आइए देखते हैं एक्ट्रेस के शानदार ट्रेडिशनल लुक्स।
पीच कलर के हल्के एम्बायडर्ड सूट में कटरीना बेहद क्यूट लुक देती नजर आ रही है। डीवा कानों में झुमका पहने और मिनिमल मेकअप लगाए हुए बेहद प्यारी दिख रही है।
फोटो में एक्ट्रेस गोल्डन कलर की साड़ी और फुल स्लीव डीप नेक ब्लाउज पहने हुए बेहद प्यारी दिख रही है। गले में नेकलेस और कानों में इयररिंग्स डालें हुए डीवा बेहद खूबसूरत लग रही है।
पिंक कलर की साड़ी और स्लीवलेस ब्लाउज में हाथों में दीया लिए हुए कटरीना बेहद प्रिटी लुक देती नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस ने तस्वीर में मिनिमल मेकअप लगाया हुआ है।
फ्लोरल प्रिंटेड लहंगा और फुल स्लीव ब्लाउज में कटरीना बेहद दिलकश अदाएं देती नजर आ रही है। कानों में इयररिंग्स पहने मिनिमल मेकअप किए हुए डीवा बेहद शानदार दिख रही है।
हरे रंग की साड़ी और डिजाइनर स्लीवलेस ब्लाउज में कैट बेहद गॉर्जियस लुक देती देखी जा सकती हैं। ट्रेडिशनल लुक्स में कटरीना फैंस को लाजवाब लगती हैं।
ग्रीन कलर की एम्ब्रॉयडर्ड नेट साड़ी और स्लीवलेस ब्लाउज में कटरीना बेहद स्टनिंग दिखती हैं। सटल मेकअप लगाए और डिजाइनर इयररिंग्स पहने हुए एक्ट्रेस बेहद क्लॉसी लग रही है।
कटरीना वेस्टर्न आउटफिट्स के अलावा ट्रेडिशनल लुक्स में भी बेहद अच्छी दिखती है। फोटो में भी डीवा ब्लैक कलर की नेट साड़ी और स्लीवलेस ब्लाउज में बेहद किलर पोज देती देखी जा सकती है।