इस दिशा में रखें पीतल का कछुआ, पैसे से भरा रहेगा जेब


By Arbaaj28, May 2025 05:25 PMnaidunia.com

अगर आप आर्थिक तंगी से परेशान या जेब में पैसा नहीं टिकता हैं, तो घर में पीतल का कछुआ रखना चाहिए। पीतल का कछुआ धन को आकर्षित करता है।

वास्तु शास्त्र

वास्तु शास्त्र में कई चीजों को शुभ माना जाता है। उन्हीं में से एक पीतल का कछुआ भी है। पीतल का कछुआ आर्थिक स्थिति को मजबूत करता है।

उत्तर दिशा में रखें पीतल का कछुआ

वास्तु शास्त्र के अनुसार, पीतल का कछुआ उत्तर दिशा में रखना चाहिए। इसके अलावा उत्तर-पश्चिम दिशा में भी पीतल का कछुआ रख सकते हैं।

घर में पीतल का कछुआ कहां रखें?

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में पीतल का कछुआ मुख्य द्वार के पास रखना चाहिए। यह जगह सबसे अच्छी मानी जाती है, क्योंकि सकारात्मक ऊर्जा प्रवेश होती है।

खोलते हैं धन के नए मार्ग

अगर आप सही जगह और दिशा में पीतल का कछुआ रखते हैं, तो धन के नए मार्ग खोलने शुरू हो जाते हैं, जिसकी वजह से जेब में पैसा भरा रहता है।

घर में पीतल का कछुआ रखने के फायदे

धन के मार्ग खुलने के साथ ही, कई अन्य फायदे भी होते हैं। घर में पीतल का कछुआ रखने से घर में शांति, वास्तु दोष दूर और परिवार के सदस्यों पर अच्छा प्रभाव पड़ता है।

डिस्क्लेमर

लेख में दी गई सभी जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित है जिसकी हम अपनी तरफ से कोई भी पुष्टि नहीं करते हैं।

धर्म और अध्यात्म की और खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

बाथरूम में काला पत्थर लगाना चाहिए कि नहीं?