घर में इन 5 जगहों पर रखें चावल, धन में होगी वृद्धि


By Ayushi Singh02, May 2025 12:12 PMnaidunia.com

हिंदू धर्म में चावल का प्रयोग क्षमता के रूप में किया जाता है और पूजा के दौरान अक्षत का प्रयोग बहुत ही पवित्र माना जाता है। आइए जानते हैं कि घर में किन 5 जगहों पर चावल रखने से धन में वृद्धि होगी-

समृद्धि और धन का प्रतीक

चावल को समृद्धि और धन का प्रतीक माना जाता है। इसका प्रयोग पूजा-पाठ में किया जाता है,इसका विशेष महत्व है।

तिजोरी में रखें

जीवन में धन लाभ पाने के लिए लाल कपड़े में कुछ चावल के दाने बांधकर तिजोरी में रखने से धन लाभ के योग बनते हैं।

पर्स में रखें

माना जाता है कि पर्स में चावल रखने से धन-धान्य का भंडार भरा रहता है और इससे धन में वृद्धि होती है।

भगवान के सामने चावल रखें

रोजाना भगवान के सामने 5 चावल के दाने अर्पित करने से धन-दौलत में बढ़ोतरी होती है और इससे सुख-शांति बनी रहती है।

मुख्य द्वार पर लटकाएं

कहा जाता है कि घर के मुख्य द्वार पर धान की कलियां लटकाने से घर में धन-धान्य में वृद्धि होती है और सकारात्मक ऊर्जा का संचार बना रहता है।

मां अन्नपूर्णा को स्थापित करें

माना जाता है कि मां अन्नपूर्णा को घर में चावल की ढेर पर स्थापित करने से घर में कभी-भी धन वैभव की कमी नहीं रहती है।

घर में इन 5 जगहों पर चावल रखने से धन में वृद्धि होगी। एस्‍ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM

गर्म तवे पर पानी डालने से क्या होता है?