बाथरूम घर का ऐसा हिस्सा होता है, जहां सबसे ज्यादा नेगेटिविटी होती है। टॉयलेट की नकारात्मकता को दूर करने के लिए एक उपाय अपना लें।
बाथरूम के अंदर एक कांच की कटोरी में थोड़ा सा नमक, थोड़ी फिटकरी और 5 लौंग डालकर रख दें। इससे नकारात्मकता नष्ट होगी।
शौचालय में अलग-अलग लोगों के जाने से बुरी नजर या नेगेटिविटी बढ़ जाती है। खैर, घर के हर बाथरूम में कांच की कटोरी को रख देंखे तो यह समस्या दूर हो जाएगी।
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, घर के ऊपर राहु का प्रभाव बाथरूम की वजह से पड़ता है। नेगेटिविटी सबसे ज्यादा टॉयलेट में ही होती है।
कांच की कटोरी में नमक, फिटकरी और लौंग जैसी सामग्री को हर 3 महीने में बदल लें। ऐसा करने से नकारात्मकता का नाश होता है।
बाथरूम में इस सामग्री को रखने से दूसरों की बुरी नजर का असर भी नहीं पड़ता है। इसके साथ ही, नकारात्मकता घर के सदस्यों के ऊपर भी हावी नहीं होती है।
ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक, बाथरूम से जुड़ा एक उपाय अपनाने से घर की सुख-समृद्धि बढ़ती है। इससे आर्थिक स्थिति भी मजबूत होती है।
इस लेख में दी गई तमाम जानकारी सामान्य और धार्मिक मान्यताओं पर आधारित हैं। हमारी तरफ से उपरोक्त सूचना की पुष्टि करना संभव नहीं है।
बाथरूम की नकारात्मकता दूर करने के उपायों कोलेकर यहां हमने बात की। ऐसी ही अन्य धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ