रसोई घर में तवे और कढ़ाई को कभी भी उल्टा न रखें


By Mukesh Vishwakarma23, Dec 2022 12:52 PMnaidunia.com

दायीं ओर रखें

तवा और कढ़ाई जहां खाना बनता है, उसकी दायीं ओर रखा जाना चाहिए।

चूल्हे पर खाली तवा-कढ़ाई न रखें

खाना बनाने के बाद कभी भी चूल्हे पर खाली तवा या कढ़ाई नहीं रखना चाहिए।

रात में धोकर ही रखें

रात को खाना बनाने के बाद तवे को धोकर ही रखें। इससे राहू की स्थिति बेहतर बनी रहती है।

तवे और कढ़ाई पर न रखें झूठे बर्तन

तवे और कढ़ाई को कभी भी झूठा नहीं करना चाहिए और न ही उसके ऊपर झूठे बर्तन रखना चाहिए।

ठंडा होने पर नींबू नमक से धोएं

तवा के ठंडा होने पर उसे नींबू और नमक से रगड़ें। इससे तवा साफ होगा और आपकी किस्मत भी चमकेगी।

खुरचना नहीं चाहिए

तवे को कभी भी नुकीली चीज से नहीं खुरचना चाहिए। उसे गलाकर रख दें और बाद में उसे धीरे से निकालें।

Astro: साल के पहले दिन राशि के अनुसार पहनें इस रंग के कपड़े