तिजोरी में रखें 3 चीजें, मां लक्ष्मी होंगी प्रसन्न


By Arbaaj21, Jun 2025 12:02 PMnaidunia.com

तिजोरी और मां लक्ष्मी का अहम संबंध माना जाता है। तिजोरी धन का प्रतीक होती है और मां लक्ष्मी धन के देवी कही जाती है।

घर में तिजोरी

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में तिजोरी रखना शुभ माना जाता है। लेकिन उसमें पैसों के अलावा अन्य चीजों को भी रखना चाहिए।

तिजोरी में रखें 3 चीजें

अगर आप चाहते हैं कि धन की देवी मां लक्ष्मी आपसे प्रसन्न रहे, तो तिजोरी में 3 तीन चीजों को जरूर रखें। देवी मां प्रसन्न और धन में बढ़ोतरी भी होगी।

तिजोरी में अक्षत

मान्यता के अनुसार, तिजोरी में अक्षत यानी चावल के दाने रखने चाहिए। चावल को हल्दी के साथ बांधकर रखने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती है।

तिजोरी में हल्दी

सनातन धर्म में हल्दी का बहुत महत्व माना जाता है। ऐसे में यदि लाल या पीले रंग के कपड़े में हल्दी की गांठ बांधकर तिजोरी में रखते है, तो धन आकर्षित होता है।

तिजोरी में कौड़ी

धार्मिक मान्यता के अनुसार, कौड़ियां मां लक्ष्मी को प्रिय होती है। कौड़ी तिजोरी में रखने से भी देवी मां प्रसन्न होती है।

डिस्क्लेमर

लेख में दी गई सभी जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित है जिसकी हम अपनी तरफ से कोई भी पुष्टि नहीं करते हैं।

धर्म और अध्यात्म की और खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

घर में रामा और श्यामा तुलसी लगाने से क्या होता है?