तिलक लगाते समय रखें इन 4 बातों का ध्यान


By Ayushi Singh09, Apr 2025 07:00 AMnaidunia.com

हिंदू धर्म में शुभ काम करने से पहले माथे पर तिलक लगाने का विधान सदियों पुराना है। साथ ही, कुछ लोग रोजाना तिलक लगाते हैं। आइए जानते हैं कि तिलक लगाते समय किन 4 बातों का ध्यान रखें-

तिलक लगाते समय हाथ सिर के पीछे रखें

तिलक लगाते समय बांए हाथ को सिर के ऊपर या पीछे रहना चाहिए ताकि उस समय दिमाग में कोई नकारात्मक चीज न आए।

तामसिक भोजन न करें

तिलक लगाने के बाद तामसिक भोजन बिल्कुल नहीं करना चाहिए। अगर तिलक लगाने के बाद तामसिक भोजन करते हैं तो जीवन में परेशानियां बढ़ने लगती है।

इस उंगली से तिलक लगाएं

तिलक लगाने से पहले अनामिका और अंगूठे उंगली का प्रयोग करना चाहिए, क्योंकि इसका संबंध शुक्र ग्रह से हैं।

स्नान करने के बाद तिलक लगाएं

हमेशा स्नान करने के बाद ही तिलक लगाना चाहिए और तिलक लगाने के बाद स्नान नहीं करना चाहिए। साथ ही, तिलक को पोछना नहीं चाहिए।

इस दिशा की ओर खड़े होकर लगाएं

तिलक तिलक हमेशा उत्तर या पूर्व दिशा की ओर खड़े होकर लगाना चाहिए, क्योंकि इससे जीवन में शुभ फलों की प्राप्ति होती है।

कम होता है तनाव

तिलक लगाने से व्यक्ति का तनाव कम होता है और इससे मानसिक शांति मिलती है। साथ ही, इससे दिमाग में सकारात्मक विचार आते हैं।

तिलक लगाते समय इन 4 बातों का ध्यान रखें। एस्‍ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM

सपने में कुत्ते का काटना क्या दर्शाता है?