तवे और कड़ाही का उपयोग करते समय, ध्यान रखें ये बातें


By Ekta Sharma30, Mar 2023 06:06 PMnaidunia.com

राहु से संबंध

वास्तु के अनुसार तवा और कढ़ाही का संबंध राहु से माना जाता है। तवा और कढ़ाही का प्रयोग करते समय सावधानी न बरती जाए तो कई तरह की परेशानियां हो सकती हैं।

इन बातों का रखें ध्यान

तवा और कढ़ाही को सही प्रकार से उपयोग में लाया जाए तो आप कई परेशानियों से बच सकते हैं। जानिए तवा और कढ़ाही का उपयोग करते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

सिंक में न छोड़ें

रात के समय भूलकर भी तवे और कढ़ाही को कभी भी सिंक में रखकर नहीं छोड़ना चाहिए। इससे घर के मुखिया की सेहत पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है।

उल्टा न रखें

वास्तु शास्त्र कहता है कि तवे या कढ़ाही को कभी भी उल्टा नहीं रखना चाहिए। इसके साथ ही कभी भी तवे या कढ़ाही को चूल्हे के ऊपर रखकर नहीं छोड़ना चाहिए।

नकारात्मकता

कभी-कभी खाना बनाते समय कढ़ाही और तवा में चिकनाई और मसाले आदि जम जाते हैं, जिसे लोग नुकीली चीजों से खुरचकर साफ करते हैं। इससे घर में नकारात्मकता बढ़ती है।

दांयी ओर रखें

सब्जी या फिर रोटी बनाने के बाद कढ़ाही और तवे को चूल्हे से उतारकर साफ करके रख देना चाहिए। जहां पर आप खाना बनाते हैं, ये दोनों चीजें वहां पर दांयी ओर रखें।

सुखाकर रखें

राहु के प्रकोप के कारण कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए तवा या कढ़ाही का प्रयोग करने के बाद उसे अच्छे से साफ करके सुखाकर रखना चाहिए।

इन चीजों को भूलकर भी न रखें जमीन पर