बारिश में कार चलाते समय इन बातों का रखें ध्यान


By Hemraj Yadav09, Jul 2023 03:28 PMnaidunia.com

ब्रेक चेक कर लें

बरसात के मौसम में सड़कों पर पानी की वजह से ब्रेक लगाने में समस्या आती है। इसलिए हमेशा बारिश में वाहन को बहुत आराम से चलाना चाहिए।

हेड लाइट की जांच कर लें

बारिश में पानी के कारण गाड़ी की हेड लाइट और वायरिंग खराब हो जाती हैं। गाड़ी चलाने के पहले हैडलाइट, इंडीकेटर चालू हैं या नहीं, देख लें।

टायर चेक कर लें

अपने वाहनों के टायर की गहराई की जांच कर लें। अगर टायर खराब हैं तो उन्हें तुरंत बदल दें, क्योंकि खराब टायरों के कारण दुर्घटना हो सकती है।

वाइपर ठीक रखें

बारिश के दौरान कार के कांच पर पानी गिरने से सामने का दिखाई नहीं देता, ऐसे में वाइपर चालू रखना जरूरी है। बारिश के पहले वाइपर चेक कर लें।

मैट या पेपर रखें

फोर व्हीलर में मैट या पेपर रखें, जब भी बाहर से गाड़ी में जाएं तो जूतों में कीचड़ लगा होने या गीले होने के कारण कार गंदी नहीं होगी।

सीट पर तौलिया लगाएं

बारिश में कार में पानी जाने के कारण सीट भी गीली हो जाती है, जो बाद में बदबू मारती है। इसलिए सीट पर तौलिया रखें, जो पानी सोख ले।

अपनी लेन में ही चलें

बारिश के समय ऐसा कई बार होता है कि सामने से आने वाला दिखाई नहीं देता। ऐसे में दुर्घटना का अंदेशा रहता है। इसलिए बारिश में अपनी लेन में ही चलें।

स्पीड कम रखें

बारिश के दिनों में सड़क गीली होने से अचानक ब्रेक लगाने से गाड़ी स्लीप होने का डर रहता है। इसलिए बारिश के दौरान वाहन धीरे चलाना चाहिए।

जलभराव से बचें

जिस सड़क पर ज्यादा पानी भरता हो, उस रास्ते के इस्तेमाल से बचना चाहिए, क्योंकि इन रास्तों पर पानी के कारण गाड़ी बंद होकर खराब भी हो सकती है।

शहडोल में हुए प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के दौरे की अनदेखी फोटो