Astro Tips: क्‍या पूजा करते समय इन बातों का ध्‍यान रखते हैं आप


By Hemant Upadhyay2022-12-29, 22:51 ISTnaidunia.com

आराध्‍य को प्रसन्‍न करने के लिए पूजा

अपने आराध्‍य देवी-देवी को प्रसन्‍न करने के लिए हर शख्‍स पूजापाठ करता है। क्‍या आपको पता है पूजा के दौरान किन बातों का ध्‍यान रखना चाहिये।

नियमो का पालन करना जरूरी

ज्‍योतिषियों का कहना है कि हर देवीदेवता की पूजा का अपना नियम है और उसी अनुसार पूजा करनी चाहिये।

जमीन पर न रखें चीजें

जानकारों का कहना है कि पूजा में उपयोग में आने वाली सामग्री को जमीन पर नहीं रखना चाहिये।

फर्श पर न रखें प्रतिमा

पूजा करते समय इस बात का ध्‍यान रखना चाहिये कि स्‍नान अथवा पोशाक पहनाने के दौरान प्रतिमा को फर्श पर नहीं रखना चाहिये।

दीपक को भी न रखें फर्श पर

जानकारों का कहना है कि पूजा के दौरान जलाए जाने वाले दीपक को भी किसी जमीन पर नहीं रखना चाहिये। यह अशुभ होता है।

शंख रखने में यह ध्‍यान रखें

पंडितों का कहना है कि पूजा स्‍थल पर अगर आप देवी लक्ष्‍मी के प्रतीक शंख को रखते हैं तो इसे भी जमीन पर नहीं रखना चाहिये।

मंदिर अथवा पूजा स्‍थल ईशान कोण में

ज्‍योतिषियों की राय है कि घर में मंदिर अथवा पूजा स्‍थल ईशान कोण अर्थात उत्‍तर पूर्व दिशा में ही होना चाहिये।

पीठ करके नहीं बैठें

जानकारों की राय है कि पूजा के दौरान कभी भी देवी-देवताओं की प्रतिमा के सामने पीठ करके नहीं बैठना चाहिये।

आसन के बगैर पूजा नहीं

मंदिर अथवा पूजा स्‍थल पर देवी-देवताओं की पूजा में बैठने के दौरान आसन का उपयोग अवश्‍य करना चाहिये।

Gaj-Mahalaxmi Yog in Newyear: गजलक्ष्मी और महालक्ष्मी योग से चमकेगी किश्मत