अपने आराध्य देवी-देवी को प्रसन्न करने के लिए हर शख्स पूजापाठ करता है। क्या आपको पता है पूजा के दौरान किन बातों का ध्यान रखना चाहिये।
ज्योतिषियों का कहना है कि हर देवीदेवता की पूजा का अपना नियम है और उसी अनुसार पूजा करनी चाहिये।
जानकारों का कहना है कि पूजा में उपयोग में आने वाली सामग्री को जमीन पर नहीं रखना चाहिये।
पूजा करते समय इस बात का ध्यान रखना चाहिये कि स्नान अथवा पोशाक पहनाने के दौरान प्रतिमा को फर्श पर नहीं रखना चाहिये।
जानकारों का कहना है कि पूजा के दौरान जलाए जाने वाले दीपक को भी किसी जमीन पर नहीं रखना चाहिये। यह अशुभ होता है।
पंडितों का कहना है कि पूजा स्थल पर अगर आप देवी लक्ष्मी के प्रतीक शंख को रखते हैं तो इसे भी जमीन पर नहीं रखना चाहिये।
ज्योतिषियों की राय है कि घर में मंदिर अथवा पूजा स्थल ईशान कोण अर्थात उत्तर पूर्व दिशा में ही होना चाहिये।
जानकारों की राय है कि पूजा के दौरान कभी भी देवी-देवताओं की प्रतिमा के सामने पीठ करके नहीं बैठना चाहिये।
मंदिर अथवा पूजा स्थल पर देवी-देवताओं की पूजा में बैठने के दौरान आसन का उपयोग अवश्य करना चाहिये।