अब स्किन को जवां रखना आसान, काम के हैं ये ऑयल व हर्ब्स


By Sandeep Chourey17, Jul 2023 09:32 AMnaidunia.com

स्किन केयर टिप्स

बढ़ती उम्र के साथ त्वचा को आकर्षक, ग्लोइंग बनाने की चिंता हर किसी को होती है। ऐसे में हम आपको यहां कुछ काम के ऑयल व हर्ब्स के बारे में बता रहे हैं।

कोकोनट ऑयल

नारियल तेल बालों को अच्छा पोषण देता है, लेकिन चेहरे पर मसाज करने से झुर्रियां नहीं होती हैं। इसमें एंटी ऑक्सीडेंट्स गुण होते हैं।

बादाम तेल

बादाम का तेल भी विटामिन-E से भरपूर होता है, जो स्किन में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाने में मदद करता है। त्वचा ढीली नहीं पड़ती।

जोजोबा ऑयल

जोजोबा ऑयल हाइड्रेटिंग ऑयल होता है। इस तेल में एंटी एजिंग तत्व, विटामिन-C और विटामिन-E त्वचा की कोशिकाओं के पुन: निर्माण में मदद करते हैं।

एवोकाडो ऑयल

एवोकाडो ऑयल बहुत गाढ़ा होता है, जिससे मालिश करने पर त्वचा में नमी बनी रहती है। इस तेल में कोलेजन-बूस्टिंग स्टेरोलिन भी होता है।

हल्दी के गुण

हल्दी में एक खास तत्व करक्यूमिन होता है, जो एंटी-एजिंग, एंटी इंफ्लेमेटरी और एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं। इससे चेहरे की झुर्रियां कम होती है।

जिनसेंग रखें जवां

जिनसेंग शरीर को कई रोगों से बचाता है। यह स्किन की समस्याओं जैसे झाइयों, झुर्रियों को कम करता है। हाई ब्लड प्रेशर को भी कंट्रोल करने में मदद करता है।

दाग-धब्बे कम करें ब्लूबेरी

ब्लूबेरी कई पोषक तत्वों से भरपूर एक हेल्दी फल है। इसमें एंटी-ऑक्सीडेंट्स सबसे अधिक मौजूद होते हैं, जो झुर्रियों को कम करने में मदद कर सकता है।

Cinema Release: सिनेमाघरों में बवाल कटने को तैयार हैं ये फिल्में