किचन में इन बातों का रखें ध्यान, आएगी खुशहाली


By Ayushi Singh22, Sep 2024 10:17 AMnaidunia.com

किचन को लेकर वास्तु शास्त्र में कई नियम बताए गए है, जिसका पालन करने से जीवन में खुशहाली बनी रहती है और किसी प्रकार की समस्याओं का सामना भी नहीं करना पड़ता है। आइए जानते हैं कि किचन में किन बातों का रखें ध्यान, आएगी खुशहाली

प्रेम भाव से बनाएं खाना

हमेशा खाना बनाते समय मन में प्रेम भाव होना चाहिए। इससे खाना ओर अच्छा बनता है और परिवार के लोग भी प्रसन्न रहते हैं।

इस दिशा में न बनाए

कभी-भी खाना दक्षिण दिशा में नहीं बनाना चाहिए। इससे घर में आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ता है।

किस दिशा में बनाए

किचन में खाना हमेशा पूर्व दिशा में बनाना चाहिए। यह दिशा शुभ मानी जाती है और सकारात्मक ऊर्जा भी इसी दिशा में रहती है।

करें साफ

किचन को हमेशा साफ रखना चाहिए। इससे घर में धन के साथ समृद्धि भी बढ़ती है और परिवार के लोगों की सेहत भी अच्छी रहती है।

करें सजावट

किचन को सजाने में हल्के रंगों का प्रयोग करें। हल्के रंग की सजावट से सकारात्मक ऊर्जा आती है और खुशहाली बनी रहती है।

इस दिशा में न करें मुंह

कभी-भी दक्षिण दिशा की ओर मुंह करके खाना नहीं बनाना चाहिए। इससे घर-परिवार में गरीबी आती है और सेहत पर असर पड़ता है।

किचन में इन बातों का ध्यान रखने से खुशहाली आएगी। एस्‍ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM

महिलाओं को सफेद रंग के कपड़े किस दिन पहनने चाहिए?