KGF 3 Update: कब रिलीज होगी केजीएफ 3, जानें सालार से क्या हैं कनेक्शन?


By Prakhar Pandey30, Sep 2023 11:17 AMnaidunia.com

फिर आएगा तूफान

केजीएफ का तूफान फिर एक बार सिनेमाघरों में बवाल मचाने वाला है। आइए जानते हैं केजीएफ 3 की रिलीज से जुड़ी बड़ी अपडेट के बारे में।

केजीएफ

केजीएफ यूनिवर्स को लेकर फैंस के बीच अलग ही लेवल का क्रेज देखने को मिलता है। 2018 में रिलीज हुई केजीएफ ने पैसे के साथ-साथ जमकर इज्जत कमाई थी।

केजीएफ 2

अप्रैल 2022 में रिलीज हुई केजीएफ चैप्टर 2 को लेकर भी फैंस में खासा एक्साइटमेंट देखा गया था। बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में भी फिल्म ने 400 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी।

दमदार सिनेमा

प्रशांत नील के निर्देशन में बनी केजीएफ 1 और केजीएफ 2 ने सिनेमाघरों में दर्शकों को पागल कर दिया था। केजीएफ 2 में हर थियेटर में फिल्म का अलग ही क्रेज देखने को मिला था।

रिलीज डेट

केजीएफ मेकर्स ने फिल्म के तीसरे पार्ट को लेकर बड़ी अपडेट दी है। मेकर्स के मुताबिक केजीएफ का तीसरा और सबसे मोस्ट अवेटेड पार्ट 2025 में रिलीज किया जा सकता है।

कब शुरू होगी शूटिंग?

कई मीडिया रिपोर्ट्स में, इस बात का दावा किया गया हैं कि केजीएफ 3 की शूटिंग 2024 में अक्टूबर से शुरू हो सकती है।

सक्सेसफुल फ्रेंचाइजी

केजीएफ अब तक की होम्बले फिल्म की सबसे सक्सेसफुल फ्रेंचाइजी रही है। इस प्रोडक्शन हाउस की अपकमिंग फिल्म सालार को लेकर भी लोगों में अच्छा खासा हाईप है।

सालार से कनेक्शन

केजीएफ, केजीएफ 2 और सालार के निर्देशक प्रशांत नील ही है। ऐसे में इस बात का अंदाजा लगाया जा रहा हैं कि सालार में रॉकिंग स्टार यश का कैमियो भी हो सकता है। फैंस यश और प्रभास को एक साथ स्क्रीन पर देखने के लिए काफी उत्सुक हैं।

एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

बॉलीवुड इतिहास के सबसे महान कमबैक