Kharmas 2023: आज से शुरू, अगले 1 महीने इन कार्यों को न करें
By Prakhar Pandey2023-03-16, 15:21 ISTnaidunia.com
खरमास
2023 में खरमास का महीना आज से यानी 16 मार्च से शुरू हो चुका हैं, आइए जानते हैं कि आने वाले अगले एक महीने में आपको क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए।
आज से शुरू
खरमास का महीना शुभ कार्यों को करने के लिए सहीं नहीं माना जाता हैं। इस समय को आत्मा और परमात्मा के मिलन का समय भी कहा जाता हैं।
इन चीजों को खरमास में न करें
खरमास के महीनों में ऐसे सभी कामों से बचना चाहिए, जो शुभ समय की चीजें होती हैं और उनका प्रभाव आपके पूरे जीवन पर पड़ता हो।
शादी-विवाह
खरमास के महीने में शादी करना, सगाई करना, गृह प्रवेश करना, मुंडन और जनेउ भी नहीं करना चाहिए।
नया घर खरीदने से बचें
खरमास के महीने में नया घर खरीदने से या नया घर खरीदने का निर्णय लेने से बचें। नए घर का निर्माण करवाना भी खरमास के महीने में नहीं शुरू करना चाहिए।
नयी गाड़ी न खरीदें
इस महीनें में नया वाहन खरीदना फलदायी नहीं होता हैं। यदि आप खरमास के महीने में नयी गाड़ी खरीदते है तो आगे चलकर आपके नुकसान होने की संभावनाएं भी होती हैं।
खाने में करें बदलाव
खरमास जबतक चल रहा हैं तब तक आपने खान पाना का खास ख्याल रखें, तामसिक भोजन खाने से बचें। मौसम के बदलाव के चलते गलत खानपान आपकी सेहत पर भी असर डाल सकती हैं।
खरमास में क्या करें?
इस महीने में भगवान विष्णु की अराधना करनी चाहिए, सत्यनारायण की कथा सुननी और पढ़नी चाहिए। पूजा पाठ से आपके परिवार पर भगवान विष्णु की कृपा बनी रहेगी।
कुंडली में दोष वाले क्या करें?
जिन भी लोगों के कुंडली में दोष हैं वो खरमास के महीने में अच्छें से भगवान कू पूजा करें और सूरज को अर्घ देना न भूलें।
आध्यात्म और धर्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहे naidunia.com के साथ