शादी के बाद पहली रसोई में कियारा आडवाणी ने बनाई थी ये डिश


By Ekta Sharma16, Aug 2023 03:59 PMnaidunia.com

कियारा और सिद्धार्थ

बाॅलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी और एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा इसी साल 7 फरवरी 2023 को शादी के बंधन में बंधे हैं।

सिड कियारा की शादी

सिड और कियारा ने अपनी शादी से खूब सुर्खियां बटोरी हैं। अब हाल ही में हुए एक कार्यक्रम में कियारा ने खुलासा किया कि उन्होंने शादी के बाद की पहली रसोई में क्या बनाया था।

कियारा की पहली रसोई

कियारा हाल ही में एक टीवी चैनल के कार्यक्रम में गई थीं। इस दौरान कियारा से एक जवान ने पूछा कि आपने शादी के बाद की पहली रसोई में क्या बनाया था?

कियारा ने दिया ये जवाब

कियारा आडवाणी ने मुस्कुराते हुए कहा- 'कुछ नहीं बनाया अब तक। पानी गर्म किया होगा।' इसके साथ ही कियारा ने पति और एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा की जमकर तारीफ की।

खुद को लकी मानती हैं

कियारा ने कहा- 'मैं खुद को लकी मानती हूं कि मेरे पति सिद्धार्थ अच्छे कुक हैं। वो ज्यादातर खुद के लिए कुछ बना लेते हैं और मैं खा लेती हूं।'

लंबी डेटिंग के बाद शादी

कियारा और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने शादी से पहले लंबे वक्त तक एक दूसरे को डेट किया था। जिसके बाद दोनों ने इसी साल फरवरी में राजस्थान के शाही होटल में शादी की।

सिड-कियारा का वर्कफ्रंट

वर्कफ्रंट की बात करें तो कियारा आडवाणी 'डॉन 3' को लेकर चर्चा में है। वहीं सिद्धार्थ 'योद्धा' और वेब सीरीज 'इंडियन पुलिस फोर्स' को लेकर चर्चा में हैं।

Jailer Box Office: रजनीकांत की जेलर हुई 200 करोड़ के पार, जानें पूरा गणित