कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। लेकिन अब एक बार फिर खबरें आ रही हैं कि साल 2023 में दोनों शादी कर लेंगे।
शादी को लेकर अब तक कियारा और सिद्धार्थ दोनों ने ही चुप्पी साध रखी है, लेकिन अब इशारों में सिद्धार्थ ने कियारा संग शादी को कंफर्म कर दिया है।
बता दें कि हाल ही में सिद्धार्थ अपनी फिल्म मिशन मजनू के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे, जहां उनसे ये पूछा गया कि क्या ऐसी कोई अफवाह है, जिस पर वे सफाई देना चाहते हैं।
सिद्धार्थ ने इस सवाल के जवाब में मुस्कुराते हुए कहा यही कि मैं इस साल शादी करने वाला हूं। इस बात से अंदाजा लगाया जा रहा है कि सिद्धार्थ जल्द ही शादी कर लेंगे।
इससे पहले खबरें आई थीं कि सिद्धार्थ और कियारा चंडीगढ़ में शादी करने वाले हैं। चंडीगढ़ में उन्होंने एक आलीशान रिसाॅर्ट भी बुक किया है।