Kiara Sid: चंडीगढ़ के रिसोर्ट में शादी करेंगे कियारा सिद्धार्थ, इस दिन लेंगे सात


By Ekta Sharma03, Nov 2022 10:56 PMnaidunia.com

शादी डेट

अब खबरें आ रही हैं कि सिद्धार्थ और कियारा ने अपनी शादी के डेट भी फिक्स कर ली है। दोनों अपनी शादी की तैयारियां छिपकर कर रहे हैं।

चंडीगढ़ में होगी शादी

लेटेस्ट अपडेट के अनुसार कियारा और सिड दिल्ली नहीं बल्कि चंडीगढ़ में शादी करने वाले हैं। वहां फाइव स्टार रिसोर्ट में दोनों शादी करेंगे।

फाइनल हुआ वेडिंग वेन्यू

हाल ही में सिद्धार्थ और कियारा ने चंडीगढ़ पहुंचकर अपना वेडिंग वेन्यू फाइनल किया है। जिसके मुताबिक ओबेरॉय सुखविलास स्पा रिसोर्ट का नाम सामने आया है।

राजकुमार पत्रलेखा

बता दें कि इसी रिसोर्ट में राजकुमार राव और पत्रलेखा भी शादी के बंधन में बंधे थे। यह जगह काफी खूबसूरत है।

दिसंबर में होगी शादी

वहीं शादी की तारीख की बात करें तो दिसंबर के दूसरे हफ्ते में ये कपल शादी के बंधन में बंध जाएगा। दोनों के लव की शुरुआत शेरशाह फिल्म के सेट पर हुई थी।

Palak Sidhwani: तारक मेहता की सोनू ने साड़ी में दिए ऐसे हॉट पोज