अब खबरें आ रही हैं कि सिद्धार्थ और कियारा ने अपनी शादी के डेट भी फिक्स कर ली है। दोनों अपनी शादी की तैयारियां छिपकर कर रहे हैं।
लेटेस्ट अपडेट के अनुसार कियारा और सिड दिल्ली नहीं बल्कि चंडीगढ़ में शादी करने वाले हैं। वहां फाइव स्टार रिसोर्ट में दोनों शादी करेंगे।
हाल ही में सिद्धार्थ और कियारा ने चंडीगढ़ पहुंचकर अपना वेडिंग वेन्यू फाइनल किया है। जिसके मुताबिक ओबेरॉय सुखविलास स्पा रिसोर्ट का नाम सामने आया है।
बता दें कि इसी रिसोर्ट में राजकुमार राव और पत्रलेखा भी शादी के बंधन में बंधे थे। यह जगह काफी खूबसूरत है।
वहीं शादी की तारीख की बात करें तो दिसंबर के दूसरे हफ्ते में ये कपल शादी के बंधन में बंध जाएगा। दोनों के लव की शुरुआत शेरशाह फिल्म के सेट पर हुई थी।