ये हैं किडनी खराब होने के शुरुआती लक्षण


By Kushagra Valuskar2023-03-02, 16:28 ISTnaidunia.com

किडनी

किडनी में कोई समस्या होने पर शरीर कई तरह के संकेत देता है। आइए जानते हैं इन संकेतों के बारे में।

चेहरे-पैर और आंखों में सूजन

किडनी के खराब होने का शुरुआती लक्षण हाथ-पैर और चेहरे पर सूजन है।

बहुत ज्यादा थकान

किडनी दिमाग और मांसपेशियों तक पहुंचने वाली ऑक्सीजन और पोषक तत्वों की आपूर्ति में बाधा डाल सकती है। जिससे ज्यादा थकान महसूस होती है।

यूरिन में बदलाव

किडनी में दिक्कत होने पर यूरिन में बदलाव देखने को मिलता है।

सांस लेने में दिक्कत

किडनी में दिक्कत होने पर लंग्स में फ्लूइड जमने लगता है। जिससे सांस लेने में परेशानी होने लगती है।

ड्राई स्किन

अगर आप ड्राई स्किन और खुजली की समस्या का सामना कर रहे हैं, तो यह भी किडनी की बीमारी का संकेत है।

घरेलू तरीकों से करें फटी एड़ियों का इलाज