हर स्वस्थ इंसान सामान्य तौर पर 24 घंटे में कम से कम 7 से 8 बार यूरिन जाता है।
लेकिन क्या आपने कभी इस बात पर गौर किया है कि यूरिन का कलर आपके स्वास्थ्य के बारे में बताता है।
सामान्य समझ के मुताबिक एक स्वस्थ व्यक्ति के यूरिन का रंग पानी की तरह साफ या बहुत ही हल्का पीला रंग का होता है।
यूरिन का गाढ़ा पीला रंग इस बात का संकेत है कि आपका शरीर डिहाइड्रेटेड हो रहा है।
अगर यूरिन का रंग लाल है तो इसका अर्थ है कि यूरिन के साथ ब्लड आ रहा है।
हालांकि यदि आप डायट में चुकंदर खाते हैं या इसका जूस पीते हैं तो यूरिन का रंग लाल हो सकता है।
ब्राउन कलर का यूरिन लिवर पित्ताशय में इंफेक्शन के कारण आता है। इनके अलावा पित्त की नली में ब्लॉकेज या घाव के कारण भी ऐसा हो सकता है।
अंग्रेजी दवाओं का सेवन, कलर्ड फूड्स का अत्यधिक सेवन के कारण आपके यूरिन का रंग ग्रीन-ब्राउन हो सकता है।
स्वास्थ्य से जुड़ी तमाम खबरों के लिए पढ़ते रहे naidunia.com