यूरिन के रंग से पता लगता है किडनी का स्वास्थ्य


By Farhan Khan2023-03-05, 12:36 ISTnaidunia.com

स्वस्थ इंसान

हर स्वस्थ इंसान सामान्य तौर पर 24 घंटे में कम से कम 7 से 8 बार यूरिन जाता है।

यूरिन का कलर

लेकिन क्या आपने कभी इस बात पर गौर किया है कि यूरिन का कलर आपके स्वास्थ्य के बारे में बताता है।

हल्का पीला

सामान्य समझ के मुताबिक एक स्वस्थ व्यक्ति के यूरिन का रंग पानी की तरह साफ या बहुत ही हल्का पीला रंग का होता है।

गाढ़ा पीला

यूरिन का गाढ़ा पीला रंग इस बात का संकेत है कि आपका शरीर डिहाइड्रेटेड हो रहा है।

लाल

अगर यूरिन का रंग लाल है तो इसका अर्थ है कि यूरिन के साथ ब्लड आ रहा है।

चुकंदर

हालांकि यदि आप डायट में चुकंदर खाते हैं या इसका जूस पीते हैं तो यूरिन का रंग लाल हो सकता है।

ब्राउन

ब्राउन कलर का यूरिन लिवर पित्ताशय में इंफेक्शन के कारण आता है। इनके अलावा पित्त की नली में ब्लॉकेज या घाव के कारण भी ऐसा हो सकता है।

ग्रीन-ब्राउन

अंग्रेजी दवाओं का सेवन, कलर्ड फूड्स का अत्यधिक सेवन के कारण आपके यूरिन का रंग ग्रीन-ब्राउन हो सकता है।

पढ़ते रहे

स्वास्थ्य से जुड़ी तमाम खबरों के लिए पढ़ते रहे naidunia.com

Lucky Dreams: सपने में दिख जाए ये चीजें तो जमकर मिलता है धन, वैभव और ऐश्वर्य