किसी का भाई किसी का जान हुई रिलीज, जानिए खास बातें


By Prakhar Pandey2023-04-21, 11:43 ISTnaidunia.com

फिल्म

सलमान खान स्टारर किसी का भाई किसी की जान सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हैं। आइए जानते हैं फिल्म से जुड़ी खास बातों के बारें में।

सलमान खान

सलमान खान की ईद पर रिलीज होने वाली फिल्मों में अब ‘किसी का भाई किसी का जान’ भी शामिल हो गई हैं। यह फिल्म 21 अप्रैल को सिनेमाघरों में आ चुकी हैं।

स्क्रीन्स

किसी का भाई किसी का जान पूरे भारत में करीब साढ़े चार हजार से ज्यादा स्क्रीनों पर रिलीज होने वाली हैं। बतौर तरण आदर्श फिल्म के रोज 1600 से अधिक शोज दिखाएं जाएंगे।

बजट

मूवी एक लंबी चौड़ी कास्ट के साथ बनाई जा रही हैं जिसके चलते इसका अच्छा खासा बजट हैं। कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म का बजट करीब 150 करोड़ रुपए हैं।

कास्ट

कास्ट की बात करें तो फिल्म में सलमान ख़ान, पूजा हेगड़े, वेंकटेश, भूमिका चावला, जगपति बाबू, जस्सी गिल सिद्धार्थ निगम, शहनाज गिल, पलक तिवारी, विनाली भटनागर, भाग्यश्री समेत अन्य किरदार हैं।

डेब्यू

इस फिल्म से पलक तिवारी और शहनाज गिल अपना बॉलीवुड डेब्यु कर रही हैं। फिल्म में पलक जस्सी गिल का लव इंटरेस्ट होंगी वही शहनाज राघव जुआल का लव इंटरेस्ट हैं।

ईद

21 अप्रैल को ईद के मौके पर रिलीज हो चुकी किसी का भाई किसी की जान फिल्म को लेकर रिव्यूज आना भी शुरू हो गए हैं। लोग इसे एक फैमिली फिल्म बता रहे हैं।

पिछली फिल्म

सलमान खान की इससे पहले थियेटर में फुल फलेज्ड फिल्म साल 2020 में दबंग 3 आई थी। जिसे फैंस द्वारा सराहा गया था। इसके अलावा अंतिम (2021) और राधे (2021) भी Zee5 पर रिलीज हुई थी।

एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहे naidunia.com के साथ

अगर 10 सेकंड में ढूंढ लिया नंबर 110, तो आपको 21 तोपों की सलामी