आईपीएल के 17वें सीजन में पहली बार हुआ ये कारनामा


By Prakhar Pandey04, Apr 2024 11:03 AMnaidunia.com

आईपीएल का 17 वां सीजन

आईपीएल के 17वें सीजन में हर दिन एक नया रिकॉर्ड बन रहा है। आइए जानते है इस सीजन में पहली बार ऐसा कौन-सा कारनामा हुआ है जो पहले कभी नहीं हुआ था।

केकेआर बनाम डीसी

कोलकाता नाइटराइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले गए आईपीएल मुकाबले में केकेआर ने 106 रनों से जीत दर्ज की थी। 2024 आईपीएल टूर्नामेंट की यह रनों के अंतर के हिसाब से सबसे बड़ी जीत थी।

कोलकाता नाइट राइडर्स

पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइटराइडर्स ने 20 ओवरों में 7 विकेट पर 272 रन का स्कोर का स्कोर खड़ा किया था। डीसी के खिलाफ केकेआर का यह सबसे बड़ा स्कोर था।

पहले बल्लेबाजी

पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर की तरफ से सुनील नारायण ने 39 गेंदों में 7 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 85 रन बनाए थे। नारायण इस मैच के प्लेयर ऑफ द मैच भी बने थे।

शानदार बैटिंग

सुनील नारायण के अलावा अंगकृष रघुवंशी ने 27 गेंदों में 54, आंद्रे रसेल ने 19 गेंदों में 41, रिंकू सिंह ने 8 गेंदों में 26 और श्रेयस अय्यर ने 11 गेंदों में 18 रन का स्कोर बनाया था।

दूसरे बड़ा स्कोर

आईपीएल इतिहास में सनराइजर्स हैदराबाद के बाद केकेआर दूसरी ऐसी टीम बन गई है जिसने आईपीएल में 270 रनों का आंकड़ा पार किया है।

आईपीएल में पहली बार

आईपीएल के 17 सीजन में ऐसा पहली बार हुआ जब दो बार 250+ का स्कोर क्रास हुआ है। आईपीएल इतिहास में इससे पहले यह कारनामा दोहराया नहीं गया है।

एक सीजन में दो बार टूटा रिकॉर्ड

केकेआर और सनराइजर्स हैदराबाद ने एक सीजन में दो बार आरसीबी के 2013 में बनाए गए 3 विकेट पर 264 रनों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। अभी सिर्फ 2024 आईपीएल के 16 मैच ही हुए है।

अगर आपको आईपीएल रिकॉर्ड से जुड़ी यह स्टोरी पसंद आई तो ऐसी ही खेल से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें naidunia.com

IPL 2024 में कहर बरपा रहे हैं ये युवा गेंदबाज