काव्या मारन बनीं इंटरनेट सेंसेशन, जानिये सनराइजर्स हैदराबाद की सीईओ के बारे में


By Sameer Deshpande18, Apr 2023 03:27 PMnaidunia.com

सनराइजर्स की मालकिन

आईपीएल-2023 की टीम सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन इन दिनों सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रही हैं।

इंटरनेट पर छाई

सनराइजर्स हैदराबाद की सीईओ काव्या 9 अप्रैल को हैदराबाद और पंजाब के बीच हुए मैच के बाद अचानक इंटरनेट पर छा गई और हर कोई उनके बारे में जानना चाहता है।

2018 में बनीं मालकिन

काव्या मारन पहली बार साल 2018 में चर्चा में आईं जब वह आईपीएल फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन बनीं।

कलानिधी मारन की बेटी

काव्या मीडिया टाइकुन सन समूह के फाउंडर और चेयरमैन कलानिधी मारन और कावेरी मारन की बेटी हैं। काव्या का जन्म 6 अगस्त 1992 को चेन्नई में हुआ था।

टीम के साथ हैं सक्रिय

वह सनराइजर्स हैदराबाद टीम के साथ काफी सक्रिय दिखाई देती हैं और अक्सर खिलाड़ियों की नीलामी में भी मौजूद होती हैं।

सन टीवी में भी भूमिका

काव्या साथ ही सन टीवी नेटवर्क में भी अहम भूमिका निभातीं हैं और सन टीवी के बिजनेस आपरेशंस में भी सक्रिय रहती हैं।

यूके से एमबीए

काव्या चेन्नई के स्टेला मारिस कालेज से कामर्स में स्नातक और यूके के वार्विक बिजनेस स्कूल से एमबीए किया है।

दयानिधी मारन की भतीजी

काव्या के चाचा दयानिधी मारन दक्षिण भारत के ख्यात राजनेता है और डीएमके पार्टी से जुड़े हैं। कलानिधी तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एम. करुणानिधी के भी रिश्ते में हैं।

करोड़ों की नेटवर्थ

काव्या की नेटवर्थ करीब 409 करोड़ रुपये आंकी गई है, वहीं उनके पिता कलानिधी मारन की नेटवर्थ करीब 19 हजार करोड़ से भी ज्यादा बताई जाती है।

IPL 2023: बेहद खूबसूरत है आईपीएल के कप्तानों की पत्नियां