Dainik Puja Vidhi: घर में दैनिक पूजा की जानें सही विधि
By Ashish Gupta
2022-12-21, 09:28 IST
naidunia.com
पूजा से पहले करें ये काम
पूजा की शुरुआत से पहले आसन पर बैठें। इस बात का विशेष ध्यान रखें कि पूजा पर बैठने के लिए अपने ही आसान का इस्तेमाल करना चाहिए।
मंत्र जाप के लिए माला अलग हो
इसी प्रकार मंत्र जाप के लिए माला भी हर व्यक्ति का अलग-अलग होना चाहिए।
दीपक प्रज्वल्लित ऐसे करें
एक मुखी दीपक प्रज्वल्लित करना चाहिए। दीपक या तो देसी घी या तिल के तेल का प्रज्वल्लित कर सकते हैं।
सर्वप्रथम ईश्वर से करें ये प्रार्थना
सर्वप्रथम ईश्वर से प्रार्थना करें कि मन, कर्म, वचन से आपकी पूजा करना चाहता हूं ताकि कृपा प्राप्त कर सकूं।
सबसे पहले किसकी उपासना करें
सामान्य रूप से सबसे पहले भगवान गणेश का स्मरण किया जाता है। लेकिन अगर आपके कोई गुरू हैं तो पहले उनका स्मरण करें।
इस बात का रखें विशेष ध्यान
मंत्र जाप के बाद जल का स्पर्श न करें अन्यथा सकारात्मक ऊर्जा जल में चली जाती है।
सबसे अंत में करें आरती
अगर आरती करना चाहते हैं तो सबसे अंत में करें। आरती का मतलब पूजा का समापन होता है।
किसकी करें आरती
एक बात ध्यान रखें की दैनिक जीवन की पूजा उपासना में भगवान विष्णु की आरती करनी चाहिए।
Coronavirus के नए वेरिएंट का खतरा? ये 3 लक्षण दिखें तो हो जाएं अलर्ट
Read More