महिलाएं ब्रेस्ट को बेहतर शेप देने के लिए कई प्रकार की ब्रा पहनती हैं। कई बार जानकारी न होने के कारण गलत ब्रा को चुन लेती हैं।
जानकारी न होने के कारण ब्रेस्ट ढीले होने लगते हैं। वहीं, कप्स के आकार में बदलाव नजर आता है।
कई बार लंबे समय तक एक ही ब्रा पहनने से इंफेक्शन का खतरा रहता है। आइए जानते हैं सही ब्रा को चुनने से पहले किन बातों का ख्याल रखें।
ब्रा कप में आपकी ब्रेस्ट बढ़ी और हैवी नजर आना चाहिए। अगर स्तन में गठीले या बैठे-बैठे लग रहे हैं, तो इसका मतलब है कि आप सही साइज और शेप नहीं पहन रही हैं।
कई बार ब्रा का शेप बॉडी टाइप को सूट नहीं करता। ऐसे में अच्छे से चेक करने के बाद ही ब्रा खरीदे।
बूब्स में आने वाला पसीना दर्शाता है कि आपने गलत ब्रा पहननी है। अनफिट ब्रा को पहनने से चुभन और स्वेटिंग की प्रॉब्लम होने लगती है।
ब्रा के टाइट होने पर पीठ पर लाल निशान बनने की समस्या होने लगती है। ऐसे में ब्रा के साइज का ध्यान रखें। बैन्डस के गैप को कम करें या ब्रा को बहुत टाइट बंद न करें।
अगर आपकी ब्रा के स्ट्रैप्स बार-बार गिर रहे हैं, तो इसका मतलब है कि लूज या पुरानी ब्रा पहन रही हैं। आप ब्रा के स्ट्रैप्स को टाइट कर सकती हैं। इसके अलावा नई ब्रा ट्राई करने की जरूरत है।