कितने भाग्यशाली हैं आप? रिंग फिंगर से जानें


By Ayushi Singh14, Sep 2024 03:20 PMnaidunia.com

हस्तरेखा शास्त्र में व्यक्ति के शरीर की बनावट को लेकर कई बातें बताई गई है, जिसकी मदद से हम इंसान के बारे में आसानी से जान सकते हैं। आइए जानते हैं कि कितने भाग्यशाली हैं आप? रिंग फिंगर से जानें-

सामुद्रिक शास्त्र

सामुद्रिक शास्त्र में इंसान के अंगों की बनावट से उसके व्यक्तित्व के बारे में आसानी के पता लगा सकते हैं और भविष्य के बारे में भी जान सकते हैं।

सीधी रेखा

जिस व्यक्ति के रिंग फिंगर पर सीधी रेखाएं होती है, जो उंगली के पहले पर्व तक चली जाती हैं। ऐसे लोग भाग्यशाली और धनी होते हैं।

पोर रेखा

अगर किसी की रिंग फिंगर के पहले पोर की कुछ रेखाएं उंगली के जोड़ से मिलती है, तो ऐसे लोग दूसरों को प्रभावित करते हैं।

रिंग फिंगर बड़ी हो

अगर रिंग फिंगर, तर्जनी उंगली से बड़ी है, तो ऐसे लोग स्वाभिमानी होते हैं और अपने जीवनसाथी के साथ लगाव रखते हैं।

एक समान हो

अगर रिंग फिंगर और तर्जनी उंगली एक सामान लंबी है, तो ऐसे लोग आजाद रहना पसंद करते हैं और अपने मन के अनुसार काम करते हैं।

छोटी है रिंग फिंगर

अगर रिंग फिंगर छोटी है, तो ऐसे लोग किसी न किसी कला में अच्छे होते हैं, लेकिन उस कला का दुरुपयोग करके धन कमाते हैं।

रिंग फिंगर से जानें कितने भाग्यशाली हैं । एस्‍ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM

शुक्र का मूल त्रिकोण में आना 3 राशियों के लिए होगा लाभप्रद