जाने पैर में काला धागा बांधने के फायदे व नियम
By Sameer Deshpande
2023-04-28, 09:36 IST
naidunia.com
बुरी नजर से बचाता है
मान्यता है कि काला रंग बुरी नजर से बचाता है। इसी कारण लोग बच्चों को काजल का टीका लगाते हैं और पैरों का काला धागा बांधते हैं।
पुरानी मान्यता
हम बचपन से ही बड़े-बुजुर्गों से सुनते आए हैं कि पैर में काला धागा बांधने से बुरी नज़र नहीं लगती।
फैशन भी
वैसे आजकल फैशन के तौर पर भी लोग पैर में काला धागा पहनते हैं, लेकिन इसे पहनने के कई फायदे हैं।
धार्मिक मान्यता
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, काला धागा बांधने से बुरी नजर नहीं लगती।
महिला व पुरुष पहन सकते हैं
काला धागा महिलाएं के अलावा पुरुष भी पहनते हैं जिससे नकारात्मक शक्तियों से बचा जा सके।
शनि का प्रभाव कम करता है
काला रंग शनिदेव का माना गया है। पैर में काला धागा पहनने शनि की महादशा का प्रभाव कम होता है और शनि ग्रह मजबूत होता है।
राहू-केतू का उपाय
कुंडली में राहु-केतु कमजोर होने पर भी पैर में काला धागा पहनने की सलाह दी जाती है।
सेहत के लिए भी अच्छा
काला धागा सेहत के लिए अच्छा होता है। लगातार पेट दर्द रहने पर लोगों को पैर में काला धागा पहनने की सलाह दी जाती है।
शनिवार शुभ
पैर में काला धागा पहनने के लिए शनिवार का दिन शुभ माना गया है।
ये 4 राशियां हैं हनुमानजी की सबसे प्रिय
Read More