हनुमान जी की तस्वीर घर में लगाने से शुभ माना जाता है। इससे घर में मंगल, शनि, पितृ दोष का प्रभाव कम रहते हैं और सारे कष्टों से छुटकारा मिलता है। आइए जानते हैं कि हनुमानजी की तस्वीर लगाने से पहले जान लें ये नियम-
हनुमान जी की तस्वीर दक्षिण दिशा की तरफ मुंह करके लगानी चाहिए। इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा का वास नहीं होता है।
हनुमान जी की तस्वीर हमेशा लाल रंग की होनी चाहिए। इस रंग को शुभ माना जाता है और वह प्रसन्न भी होते हैं।
कभी-भी हनुमानजी की तस्वीर को बेडरुम नहीं लगाना चाहिए। इससे हनुमान जी नाराज होते हैं और अशुभ फलों की प्राप्ति होती है।
हनुमान जी की तस्वीर पर रोजाना सिंदूर लगाना चाहिए। इससे हनुमानजी सारी मनोकामना पूर्ण करते हैं और वह प्रसन्न होते हैं।
हनुमान जी की दो तरह की मुद्रा वाली तस्वीर शुभ मानी जाती हैं। पहली मुद्रा में वे भजन कर रहे हैं और दूसरी मुद्रा में वे आशीर्वाद दे रहे हैं।
हनुमान जी के पंचमुखी अवतार की तस्वीर या मूर्ति को घर में रखना शुभ माना जाता है। इससे उनकी कृपा बनी रहती है।
हनुमान जी की तस्वीर लगाने से पहले ये नियम है। एस्ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM