नया वाहन खरीदने से पहले जान लें ये बातें


By Ayushi Singh30, Dec 2024 04:30 PMnaidunia.com

अक्सर लोग नया वाहन खरीद तो लेते हैं, लेकिन उसके बाद भी कई समस्याओं का सामना करते हैं। आइए जानते हैं कि नया वाहन खरीदने से पहले जान लें ये बातें-

दही-चीनी खाकर निकलें

नया वाहन खरीदने से पहले दही-चीनी खाकर निकलना शुभ माना जाता है और इससे नए काम में बाधा नहीं आती है।

अगरबत्ती जलाएं

नया वाहन खरीदने के बाद भैरव बाबा के मंदिर जाएं और वहां अगरबत्ती जलाएं। अगरबत्ती के धुआं को वाहन में डाले।

तिलक लगाएं

नया वाहन खरीदने से पहले हनुमान जी के मंदिर जाकर। उनके दांए पैर पर लगा सिंदूर का टीका अपने माथे पर लगाएं।

नींबू-मिर्च रखें

अक्सर लोग नया वाहन खरीदने से पहले नींबू-मिर्च लेकर जाते हैं, जिससे उनके वाहन को किसी प्रकार की नजर न लगें।

नज़र बट्टू लटकाए

नया वाहन खरीदने के बाद उसमें नज़र बट्टू लगाएं, जिससे हर समस्या के साथ नजर से भी बचा जा सकता है।

नारियल फोड़े

नया वाहन खरीदने के बाद उसकी पूजा-पाठ करें और नारियल फोड़े। इससे सारी बला टल जाती है और यात्रा भी सुखमय रहती है।

नया वाहन खरीदने से पहले ये बातें जान लें। एस्‍ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM

जीवन में रातों-रात सफल होने के लिए अपनाएं ये 6 वास्तु टिप्स