सम्‍मान के लिए छूते हैं पैर, जानिये किनके पैर नहीं छूने चाहिये


By Hemant Upadhyay2023-01-16, 13:13 ISTnaidunia.com

पत्‍नी के पैर नहीं छुएं

अपनी पत्‍नी के कभी पैर नहीं छूने चाहिये।

मूर्ति के सामने नहीं

मंदिर में भगवान की मूर्ति के सामने किसी के पैर नहीं छूने चाहिये।

सोते हुए व्‍यक्ति के

शयन की अवस्‍था में भी किसी व्‍यक्ति के पैर नहीं छूने चाहिये।

श्‍मशान से लौटते समय

मुक्तिधाम अथवा श्‍मशान से लौटते हुए व्‍यक्ति के पैर नहीं छूना चाहिये।

इन रिश्‍तों में भी नहीं

मामा को अपने भांजे के पैर नहीं छूना चाहिये

बेटियों को पिता के

बेटियां देवी स्‍वरूप होती हैं, इसलिये उन्‍हें अपने पिता के पैर नहीं छूने चाहिये।

इन संबंधों में भी नहीं

अपने छोटे भाई के साथ साला-साली के पैर भी छूना वर्जित है।

Born on Monday: सोमवार जन्मे जातक पर होती है शिव कृपा