जानें क्यों आते हैं आत्महत्या के विचार? इन संकेतों को न करें नजरअंदाज


By Sandeep Chourey2022-12-26, 14:53 ISTnaidunia.com

क्यों करते हैं आत्महत्या

TV अभिनेत्री तुनिषा शर्मा की आत्महत्या की खबर ने सभी को चौंका दिया है। जानें क्यों आते हैं आत्महत्या के विचार और क्या है लक्षण

हर केस के पीछे है एक राज

आत्महत्या के हर केस के पीछे कोई न कोई राज छुपा होता है, लेकिन हर आत्महत्या के पीछे एक वजह बेहद सामान्य होती है।

मानसिक बीमारी नहीं खुदकुशी

मानसिक बीमारी नहीं होती है। डिप्रेशन, पर्सनालिटी डिसऑर्डर, तनाव आदि के कारण लोग आत्महत्या करते हैं।

हार जाते हैं हिम्मत

लोगों को लगता है कि उन समस्याओं का सामना नहीं कर पाएंगे और ऐसे में वह घबराकर आत्महत्या को एकमात्र उपाय मान लेते हैं।

अपनों से धोखा

ज्यादातर लोग अपने लोगों से मिली चोट को सहन नहीं कर पाते हैं और मौत को गले लगा लेते हैं।

ये दिखते हैं लक्षण

ऐसे लोगों में बात-बात पर गुस्सा करने, मूड स्विंग होना, उदास और निराश रहने जैसे लक्षण दिखाई देने लगते हैं।

सोशल मीडिया पोस्ट

ऐसे में लोग अगर सोशल मीडिया पर कोई पोस्ट शेयर करते भी हैं तो काफी दुखी वाले पोस्ट शेयर करते हैं।

Shiv Puja Vidhi: शिवलिंग के अभिषेक से नपुंसकता होती है दूर