30 अगस्त से एशिया कप का आयोजन श्रीलंका और पाकिस्तान में होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच 17 सितंबर को खेला जाएगा।
एशिया कप 2023 वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा। रोहित शर्मा के हाथों में टीम इंडिया का कमान दिया गया है जिसके लिए सारे खिलाड़ी पूरी ताकत झोंक रहे हैं।
टीम इंडिया का पहला मुकाबला पाकिस्तान से 2 सितंबर को कैंडी (श्रीलंका) में खेला जाएगा। जिसके लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
इस बड़े मैच के लिए टीम इंडिया के महान बल्बेबाज कोहली और ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा जमकर अभ्यास कर रहे हैं। दोनों खूब पसीने बहा रहे हैं।
पाकिस्तान के खिलाफ कोहली का बल्ला आग उगलता है। विराट का सामना जब भी पाक से होता है तो उनका एक नया रिकॉर्ड जरूर बनता है।
पाकिस्तान के खिलाफ कोहली का बल्ला आग उगलता है। विराट का सामना जब भी पाक से होता है तो उनका एक नया रिकॉर्ड जरूर बनता है।
श्रीलंका में इस बार एशिया कप का मुकाबला भारत खेलेगा, जहां की पिच थोड़ी घूमती है। ऐसे में स्टार ऑलराउंडर भी बल्ले और गेंद से खूब प्रैक्टिस कर रहे हैं।
पाक के खिलाफ भारत का मुकाबला कांटेदार होता है जहां पर 1 रन भी बहुत महत्वपूर्ण रहता है। ऐसे में जडेजा का योगदान अहम होने वाला है।
टीम इंडिया के चैंपियन तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वापसी भी हो चुकी है जो अपनी धारदार गेंदबाजी से बल्लेबाजों को गुमराह कर देते हैं।