कृति सेनन के इन ब्यूटी टिप्स से आप भी दिख सकते हैं खूबसूरत


By Prakhar Pandey2023-03-28, 15:53 ISTnaidunia.com

कृति सेनन

बॉलीवुड फिल्मों में अपनी दमदार अदाकारी से अपना लोहा मनवाने वाली कृति अपनी खूबसूरती से आए दिन लोगों को इंप्रेस करने का कोई चांस नही छोड़ती हैं। आइए जानते हैं ये ब्यूटी टिप्स।

ग्रीन-टी

कृति सेनन अपनी हेल्थ को लेकर काफी सीरियस रहती हैं, एक्ट्रेस अपने दिन की शुरुआत ग्रीन-टी के साथ करती हैं।

स्किन केयर

एक्ट्रेस अपने स्किन का खासा ख्याल रखती हैं। डीवा हर सुबह अपने चेहरे को फेस वॉश से धोती है उसके बाद चेहरे पर हाइड्रेटिंग मास्क लगाती हैं।

फेस सीरम

चेहरे से मास्क हटाने के बाद कृति फेस पर विटामिन C फेस सीरम लगाती हैं। उसके बाद सेरेमिक्स क्रीम भी लगाती हैं।

रिव्यू

कृति अक्सर अपने यूट्यूब वीडियो में प्रोडक्ट का जेनुइन रिव्यू देती नजर आती हैं। एक्ट्रेस उन्हीं प्रोडकट्स के रिव्यू देती है जिनका वो खुद प्रयोग कर चुकी हो।

ब्यूटी

स्क्रीन पर दिखने वाली कृति की खूबसूरती का राज सिर्फ मेकअप ही नहीं बल्कि उनका खुद भी अपनी स्किन के प्रति केयरिंग होना भी हैं।

फिटनेस फ्रीक

कृति जितना अपनी स्किन के प्रति केयरिंग हैं उतना ही अपने फिटनेस को भी तवज्जो देती हैं। एक्ट्रेस अपने दिन की शुरुआत घंटों में जिम में पसीना बहाकर करती हैं।

एक्सरसाइज

फिल्मस्टार अपने बॉडी फिटनेस के लिए जिम में जमकर कसरत करती हैं। डीवा अक्सर अपने ट्रेडमिल पर दौड़ने, प्लैंक करने और पुश- अप एक्सरसाइज की वीडियोज शेयर करती रहती हैं।

फैशन और ब्यूटी टिप्स से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहे naidunia.com के साथ

हाई एस्ट्रोजन से पीरियड्स में होती है परेशानी, ऐसे करें दूर