Kriti Sanon ने मिमी के लिए लिया था बड़ा फैसला, अब मिला नेशनल अवॉर्ड


By Sahil26, Aug 2023 05:24 PMnaidunia.com

69th National Film Awards

बीते 24 अगस्त को 69th National Film Awards का ऐलान किया गया। जहां बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड कृति सेनन को मिला।

मिला नेशनल अवार्ड

एक्ट्रेस कृति सेनन को यह पुरस्कार फिल्म मिमी के लिए दिया गया था। इस फिल्म को जिसने भी देखा उसने तारीफ की।

मेहनत का फल

कृति के लिए यह फिल्म कई मायनों में बेहद ही मुश्किल रही थी। लेकिन एक्ट्रेस को उनकी मेहनत का फल इस अवार्ड के जरिए मिला।

अच्छी स्क्रिप्ट

फिल्म की स्क्रिप्ट जब एक्ट्रेस कृति ने सुनी तो काफी ज्यादा सोच में पड़ गई थीं। क्योंकि इसकी कहानी के अनुसार, उनको अपना वजन बढ़ाना था।

दी हरी झंडी

एक्ट्रेस को इस फिल्म की कहानी इतनी ज्यादा पसंद आई कि उन्होंने इस किरदार को एक चैलेंज की तरह ले लिया और बखूबी निभाया।

15kg वजन

बता दें कि कृति ने फिल्म मिमी के लिए 15 kg वजन बढ़ाया था। इस मूवी में वह एक सरोगेट मदर के किरदार में नजर आईं थी।

दिखना था चबी

इस फिल्म के स्क्रीन पर उन्हें थोड़ा चबी और मोटा दिखना था। कृति ने इस वेट बढ़ाने की जर्नी को खूब एंजॉय भी किया था।

खूब चर्चे

मिमी फिल्म के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिलने के बाद कृति सेनन के चर्चे चारों ओर हो रहे हैं। लोग खूब तारीफ कर रहे हैं।

फैशन और एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

असल क्राइम की कहानियों पर बनी हैं ये वेब सीरीज