बीते 24 अगस्त को 69th National Film Awards का ऐलान किया गया। जहां बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड कृति सेनन को मिला।
एक्ट्रेस कृति सेनन को यह पुरस्कार फिल्म मिमी के लिए दिया गया था। इस फिल्म को जिसने भी देखा उसने तारीफ की।
कृति के लिए यह फिल्म कई मायनों में बेहद ही मुश्किल रही थी। लेकिन एक्ट्रेस को उनकी मेहनत का फल इस अवार्ड के जरिए मिला।
फिल्म की स्क्रिप्ट जब एक्ट्रेस कृति ने सुनी तो काफी ज्यादा सोच में पड़ गई थीं। क्योंकि इसकी कहानी के अनुसार, उनको अपना वजन बढ़ाना था।
एक्ट्रेस को इस फिल्म की कहानी इतनी ज्यादा पसंद आई कि उन्होंने इस किरदार को एक चैलेंज की तरह ले लिया और बखूबी निभाया।
बता दें कि कृति ने फिल्म मिमी के लिए 15 kg वजन बढ़ाया था। इस मूवी में वह एक सरोगेट मदर के किरदार में नजर आईं थी।
इस फिल्म के स्क्रीन पर उन्हें थोड़ा चबी और मोटा दिखना था। कृति ने इस वेट बढ़ाने की जर्नी को खूब एंजॉय भी किया था।
मिमी फिल्म के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिलने के बाद कृति सेनन के चर्चे चारों ओर हो रहे हैं। लोग खूब तारीफ कर रहे हैं।