लंबी हाइट की लड़कियां कृति सेनन के ये लुक्स करें ट्राई


By Sahil09, Feb 2024 04:48 PMnaidunia.com

कृति सेनन लुक

बी टाउन की ग्लैमरस एक्ट्रेस कृति सेनन की आउटफिट्स की सभी तारीफ करते हैं। लंबी हाइट की लड़कियां उनके फैशन ट्रेंड को फॉलो कर सकती हैं।

प्रिंटेड कॉर्सेट और कार्गो पैंट

कृति सेनन को अक्सर कार्गो पैंट कैरी किए देखा जाता है। इस लुक में उन्होंने प्रिंटेड कॉर्सेट के साथ कार्गो पैंट को कैरी किया है। उनकी इस लुक से आप इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

बैकलेस लहंगा

वेडिंग सीजन में कृति सेनन की तरह बैकलेस लहंगा आप कैरी कर सकती हैं। बता दें कि ट्रेडिशनल आउटफिट में कृति बला की खूबसूरत लगती हैं।

पिंक साड़ी लुक

यदि आपको भी पिंक कलर कैरी करना अच्छा लगता है तो इस डिजाइन साड़ी को जरूर कैरी करें। ऐसी साड़ियां लंबी हाइट की लड़कियों पर ज्यादा सुंदर लगती हैं।

जंपसूट लुक करें ट्राई

कृति सेनन का यह जंपसूट लुक ऑफिस में कैरी करने के लिए परफेक्ट है। यदि आप अपनी लुक को स्टाइलिश टच देना चाहती हैं तो इससे आइडिया लें।

ब्लू सेक्विन साड़ी

कृति सेनन की खूबसूरती को इस ब्लू सेक्विन साड़ी ने चार चांद लगा दिए हैं। दोस्त की वेडिंग में इस तरह की साड़ी आको जरूर कैरी करनी चाहिए।

डेनिम लुक भी परफेक्ट

यदि आपको डेनिम आउटफिट कैरी करना पसंद हैं तो कृति सेनन की इस लुक से जरूर आइडिया लें। कृति की इस लुक से फैंस चाहकर भी अपनी नजरें नहीं हटा पाएंगे।

ब्लैक थाई-हाई स्लिट ड्रेस

लंबी हाइट की लड़कियों पर थाई-हाई स्लिट ड्रेस भी सुंदर लगती हैं। कृति की तरह आप भी ब्लैक कलर की इस ड्रेस को कैरी कर सकती हैं।

फैशन और एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

वैलेंटाइन वीक में ट्राई करें एक्ट्रेसेज की बार्बी लुक