कृति की बहन नुपूर सेनन ट्रेडिशनल ड्रेस में दिखती हैं बेहद क्लॉसी


By Prakhar Pandey07, Oct 2023 07:00 PMnaidunia.com

नुपुर सेनन

कृति सेनन की बहन और फिल्म एक्ट्रेस नुपूर सेनन अपने क्लॉसी ट्रेडिशनल लुक्स में बेहद प्यारी दिखती है। आइए देखते हैं एक्ट्रेस के क्लॉसी ट्रेडिशनल लुक्स।

क्लॉसी इन ट्रेडिशनल

नुपुर वाइन कलर के लहंगे और हाफ स्लीव ब्लाउज में बेहद क्लासी लुक देती नजर आ रही है। शटल मेकअप में बाल खोलें हुए एक्ट्रेस बेहद कातिलाना लग रही है।

अट्रैक्टिव इन ब्लैक

ब्लैक कलर की नेट साड़ी और फुल स्लीव ब्लाउज में नुपुर बेहद आकर्षक लग रही है। कानों में झुमका पहने और शटल मेकअप लगाए हुए डीवा बेहद सुंदर दिख रही है।

गॉर्जियस इन ब्लू

ब्लू शेड लहंगे और डीप नेक ब्लाउज में एक्ट्रेस बाल खोले हुए और हाथों में पर्स लिए डीवा बेहद शानदार लुक देती नजर आ रही है। डीवा अपने इस लुक में बेहद गॉर्जियस लग रही है।

ब्यूटी इन ब्लैक

ब्लैक कलर के सूट में एक्ट्रेस अदाएं देती हुई बेहद खूबसूरत दिख रही है। कानों में इयररिंग्स पहने और स्टाइलिश हेयर स्टाइल में एक्ट्रेस कहर ढाने का काम कर रही है।

अनारकली सूट

रेड कलर के अनारकली सूट में वी नेक डिजाइन में एक्ट्रेस बेहद ग्लैमरस लग रही है। बालों में गजरा लगाएं और कानों में झुमका पहने हुए डीवा कहर ढाने का काम करती है।

स्टनिंग ब्लू लुक

ब्लू कलर के लहंगे और वी नेक ब्लाउज डिजाइन में डीवा बेहद प्रिटी अंदाज में नजर आ रही है। एक्ट्रेस मिनिमल मेकअप लगाए अपने लुक में चार चांद लगाने का काम कर रही है।

अपकमिंग फिल्म

नुपुर जल्द ही एक साउथ फिल्म में नजर आ रही है। वामसी द्वारा निर्देशित ‘टाइगर’ में नुपुर सारा नाम का किरदार निभाती नजर आएंगी। इस फिल्म को 20 अक्टूबर को रिलीज किया जाएगा।

फैशन और एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

फेस्टिवल परफेक्ट हैं इन एक्ट्रेसेस के देसी लुक्स