Kuber Dev: घर की इस दिशा में लगा लें कुबेर प्रिय पौधा, होगी धन वर्षा
By Ekta Sharma2022-12-20, 18:16 ISTnaidunia.com
क्रासुला का पौधा
क्रासुला का पौधा मनी प्लांट से भी ज्यादा चमत्कारी होता है। इसे घर में लगाने से घर की आर्थिक स्थिति में सुधार देखने को मिलता है। क्रासुला का पौधा कुबेर देव बहुत प्रिय है।
घर की उत्तर दिशा
अगर आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है तो घर की उत्तर दिशा में क्रासुला का पौधा लगाना चाहिए। ध्यान रहे कि ये पौधा अंधेरे में न रहे, इसकी पत्तियां हमेशा साफ रहे।
प्रमोशन के लिए
नौकरी में प्रमोशन के लिए क्रासुला के पौधे को घर की दक्षिण-पश्चिम दिशा में लगा लें। ऑफिस की डेस्क पर भी इसे रखा जा सकता है।
शुभ फलों की प्राप्ति
व्यापारी लोग क्रासुला के पौधे को कैश काउंटर पर रखें, इससे शुभ फलों की प्राप्ति होती है। साथ ही कुबेर देव का आशीर्वाद आप पर बना रहेगा।
बालकनी में लगाएं
घर में सुख-समृद्धि के लिए घर की बालकनी में क्रासुला के पौधे को लगाएं। जितनी इस पौधे को धूप मिलती है, उतना ये पौधा खुशहाल रहता है और घर में सुख-समृद्धि का वास होता है।
Kiara Sid Wedding: कियारा और सिद्धार्थ की शादी पक्की, एक्टर ने खुद किया कंफर्म