मशहूर कवि कुमार विश्वास की बेटी अग्रता शर्मा किसी एक्ट्रेस से कम नहीं। हाली ही में उनकी शादी हुई है, जिसके चलते वह सुर्खियों में बनी हुई हैं। वहीं, उनका फैशन सेंस भी कमाल का है। इसी कड़ी में आज हम आपको इनके कुछ बेहद खूबसूरत इंडियन लुक्स दिखाने जा रहे हैं, जिनमें अग्रता काफी ज्यादा खूबसूरत लग रही हैं।
इस पिंक कलर के अंगरखा सूट के साथ एक्ट्रेस ने मिसमैच कलर के श्रग को टीमअप किया है। उनका यह लुक किसी भी फंक्शन में कैरी करने के लिए परफेक्ट है।
इस लुक में अग्रता शर्मा में सुंदर सा ग्रीन कलर का चिकनकारी सूट पहना हुआ है। इस लुक को कंप्लीट करने के लिए इसके साथ उन्होंने सिंपल मेकअप और लटकन वाले इयररिंग्स पेयर किए हुए हैं।
इस लाइट कलर के सूट में सुंदर सी कढ़ाई वाला प्रिंट है, जिसके साथ इन्होंनें अपने वालों को हल्का वेवी और साइड पार्टिंग करके कैरी किया है। यह लुक आप किसी भी फ्रेंड या फैमली वेडिंग में कैरी कर सकती हैं।
यह येलो शरारा बेहद खूबसूरत प्रिंट वाले कपड़े से बना है, जिसके साथ अग्रता ने सिंपल मेकअप और हेयर कैरी किया हुआ है। इसे आप हल्दी फंक्शन में कैरी कर सकती हैं।
काफ्तानी सूट काफी ट्रेंडिंग चल रहा है। इसमें सिंपल पैंट स्टाइल पैजामा और साथ में हल्की हील्स को पेयर किया है। आप इस लुक को कहीं भी कैरी कर सकती हैं, यह बेहद कंफर्टेबल और सुंदर लुक है।
इसमें अग्रता में लाइट वेट लहंगे के साथ वी नेक वाला ब्लाउज पहना है जिसके बॉर्डर में गोटा लगा हुआ है। इसके साथ हैवी चोकर नेक में और खुले बाल। यह लुक महंदी के लिए काफी सुंदर है।
अगर आपको हमारा ये लेख अच्छा लगा हो तो इस तरह के और लेख पड़ने के लिए पड़ते रहें naidunia.com