Laghu Nariyal: करें लघु नारियल से जुड़े ये खास उपाय, खूब होगी धन वर्षा
By Ekta Sharma2023-01-06, 19:20 ISTnaidunia.com
लघु नारियल उपयोग
लघु नारियल को धन संबंधी परेशानी हटाने के लिए सटीक उपाय माना जाता है। हालांकि लघु नारियल को किस प्रकार इस्तेमाल किया जाए कि उससे धन वर्षा होने लगे।
लघु नारियल उपाय
आज हम इसी के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं कि लघु नारियल के ऐसे कौन से उपाय हैं जिन्हें करने से धन लाभ होता है।
आर्थिक तंगी
यदि आप आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं तो आप 11 लघु नारियल लेकर एक पीले वस्त्र में लपेट कर रसोई में रख दें। इससे मां अन्नपूर्णा और मां लक्ष्मी का आर्शीवाद हमेशा बना रहेगा।
धन वैभव के लिए
पांच लघु नारियलों को अपने पूजा घर में स्थापित करने से आपके घर में धन व वैभव आएगा। हर नारियल पर तिलक करते वक्त आपको 27 बार खास मंत्र का जाप करना होगा। ये मंत्र है 'ऐं ह्रीं श्रीं क्लीं’।
कुंडली दोष
शनिवार के दिन शनिदेव के मंदिर में 7 लघु नारियल चढ़ाने हैं। इसे शनि मंदिर पर चढ़ाने के बाद प्रवाहित भी करना है। इस उपाय से आपका कुंडली दोष समाप्त हो जाएगा और मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी।
Health Tips: मिट्टी के बर्तनों में छिपा है अच्छी सेहत का राज