लक्ष्मी प्रकटोत्सव पर ऐसे करें पूजन, बरसेगा धन


By Prashant Pandey06, Mar 2023 10:14 AMnaidunia.com

समुद्र मंथन से हुई थीं प्रकट

समुद्र मंथन के दौरान फाल्गुन माह की पूर्णिमा को लक्ष्मी जी प्रकट हुई थीं, इस वर्ष उनका प्रकटोत्सव 7 मार्च को मनाया जाएगा।

लक्ष्मी सहस्रनाम

माता लक्ष्मी के पूजन के साथ लक्ष्मी सहस्रनाम स्तोत्रम के पाठ करें। लक्ष्मी जी के 1008 नामों के साथ हवन करें।

कमल पुष्प अर्पित करें

इस दिन श्री सूक्तम का पाठ करें या सुनें, लक्ष्मी जी को मिठाई का भोग लगाएं और कमल पुष्प अर्पित करें।

दक्षिण दिशा में दीपक रखें

मान्यता है कि लक्ष्मी जी दक्षिण दिशा की ओर से आती हैं, इसलिए लक्ष्मी प्रकटोत्सव के दिन दक्षिण की ओर दीपक रखना चाहिए।

कनकधारा स्त्रोत का पाठ करें

आदि शंकराचार्य द्वारा रचित कनकधारा स्त्रोत का पाठ करने से भी माता लक्ष्मी शीघ्र प्रसन्न होती हैं और भक्त की मनोकामनाएं पूर्ण करती हैं।

अष्टलक्ष्मी स्त्रोत

अष्ट लक्ष्मी स्त्रोत का पाठ करें, इससे आदि लक्ष्मी, धन लक्ष्मी, धान्य लक्ष्मी, गज लक्ष्मी, संतान लक्ष्मी, वीर लक्ष्मी, जय लक्ष्मी और विद्या लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होता है।

लेट्स प्ले होली, रंगों में है प्यार की बोली...