गुलाब का फूल हर किसी को पसंद होता है। गुलाब कई रंगों में पाया जाता है। लाल गुलाब प्रेम का प्रतीक होता है। इसका इस्तेमाल एक-दूसरे के प्रति प्यार को जताने के लिए किया जाता है।
लाल गुलाब का इस्तेमाल सिर्फ प्यार का इजहार करने में नहीं किया जाता है। ज्योतिष शास्त्र में भी इससे जुड़े कुछ उपाय बताए गए हैं। इन उपायों को करने से कार्यों में सफलता प्राप्त होती है।
आर्थिक रूप से समस्याओं का सामना कर रहे हैं तो इससे छुटकारा पाने के लिए लाल गुलाब में कपूर रखकर आरती करें।
आरती करने के बाद यह फूल माता लक्ष्मी को अर्पित करें। यह उपाय करने से जल्द ही आर्थिक समस्याओं से छुटकारा मिलेगा।
एक लाल कपड़े में लाल गुलाब और लाल चंदन बांधकर घर के मंदिर में रखें और रोजाना पूजा करें। एक हफ्ते बाद इस पोटली को तिजोरी में रखें। ऐसा करने से धन की कमी नहीं होती है।
श्रीराम भक्त हनुमान जी को लाल रंग बेहद प्रिय है। इसलिए मंगलवार के दिन उनकी पूजा करते समय 11 लाल गुलाब के फूल अर्पित करें। ऐसा करने से सारी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।
वहीं, अगर किसी कार्य में बार-बार असफलता मिल रही है तो पूर्णिमा के दिन 3 लाल गुलाब और 3 बेला के फूल लेकर किसी जलधारा में प्रवाहित करें। ऐसा करने से रुके हुए कार्यों में सफलता प्राप्त होती है।
अगर कर्ज से राहत नहीं मिल रही है तो इससे छुटकारा पाने के लिए शुक्रवार के दिन एक सफेद कपड़ा लेकर उसके चारों कोनों पर लाल गुलाब बांधे और जल में प्रवाहित कर दें।
लाल गुलाब के इन उपायों को करने से धन की कमी नहीं होती है। ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें Naidunia.Com