दीपावली के दिन लाल किताब का उपाय अपनाना शुभ माना जाता है। इसके लिए एक मिट्टी का गुल्लक खरीदकर घर ले आएं।
मिट्टी का गुल्लक चोड़ी आकृति का होना चाहिए। गुल्लक का आकार आप अपने हिसाब से लेकर आ सकते हैं। इसके बाद उसमें सिक्के डालने होंगे।
दिवाली के दिन परिवार के सभी लोग गुल्लक में सिक्के डालें। एक बात का खास ध्यान रखें कि गुल्लक में केवल सिक्के ही डालें।
दीपावली से लेकर लगातार 40 दिन तक गुल्लक में सिक्के जमा करें। इसके बाद 41वें दिन गुल्लक को मंदिर के बाहर छोड़कर आएं।
गुल्लक को भगवान शिव के मंदिर के बाहर रखकर आ जाएं। ऐसा करने से जीवन के ज्यादातर कष्ट समाप्त हो जाएंगे।
गुल्लक का उपाय अपनाने से कुंडली में राहु मजबूत होगा। वैदिक ज्योतिष के अनुसार, राहु के मजबूत होने पर जीवन पर अशुभ प्रभाव नहीं पड़ते हैं।
गुल्लक से जुड़ा उपाय अपनाने से शुक्र ग्रह मजबूत होता है। इस ग्रह के मजबूत होने पर सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है।
इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य और धार्मिक मान्यताओं पर आधारित हैं। इसके जरिए हमारी तरफ से किसी तरह का कोई दावा नहीं किया जा रहा है।