लाल मिर्च के अचूक टोटकों से दूरी होगी जीवन की बाधाएं
By Arbaaj2023-04-30, 11:58 ISTnaidunia.com
लाल मिर्च
लाल मिर्च केवल खाने का स्वाद ही नही बढ़ाता है। ज्योतिष शास्त्र में लाल मिर्च का काफी महत्व हैं।
उपाय
लाल मिर्च के उपायों से आप अपनी किस्मत के बंद तालों को भी खोल सकते है। आइए लाल मिर्च से जुड़े अचूक टोटकों के बारे में जानते है।
बाधाएं
यदि आपके जीवन में बाधाएं कम होने का नाम नही ले रही है तो एक बर्तन में 21 मिर्च के दानों को डाल दें और उस बर्तन को अपने ऊपर सात बार घुमाएं और फिर सड़क पर उसे फेंक दें।
सफलता
अगर आप किसी काम में सफलता पाना चाहते है तो घर के मुख्य दरवाजे पर 5 लाल मिर्च रखें और जब घर से निकले तो इस पर कदम रखकर निकलें।
समस्याओं से निजात
जीवन की समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए रात को सोते समय 21 लाल मिर्च ले कर सोए और सुबह उठकर सिर पर सात बार घुमाएं फिर इसे पानी में फेंक दें।
बीमारी से छुटकारा
अगर आप किसी प्रकार की बीमारी से जूझ रहे है तो एक कपड़े में 5 लाल मिर्च बांधकर तकिए के नीचे रखकर सोए ऐसा करने से सेहत बेहतर होगी।
नजर में कारगर
अक्सर छोटे बच्चों को नजर लग जाती है ऐसे में लाल मिर्च का उपाय बेहद ही कारगर साबित हो सकता है। 7 लाल मिर्च से बच्चे को उल्टे क्रम में नजर उतारे फिर मिर्च को चूल्हे पर जला दें।
धर्म और अध्यात्म से जुड़ी और खबरों के लिए जुड़े रहे naidunia.com के साथ