एक बर्तन में पानी लें और उसमें 21 सुखी लाल मिर्च के बीज डालें। इसे रात में सोते समय सिरहाने रख लें और सुबह सात बार सिर के ऊपर से घुमाकर पानी बाहर फेंक दें।
सात लाल मिर्च मुट्ठी में लेकर सात बार सीधे क्रम में और सात बार उल्टे क्रम में अपने सिर से उतारें। फिर सातों मिर्च को आग में डाल दें। इससे नजर दोष से राहत मिलती है।
बिजनेस अच्छा चले, इसके लिए मिट्टी के तीन दीयों में पीली सरसों, तिल, साबुत नमक, साबुत धनिया और हर दीये में एक-एक लाल मिर्च रखें। इन्हें व्यापार वाली जगह पर रखें।
अगर इंटरव्यू देने या किसी शुभ कार्य के लिए जा रहे हैं तो दरवाजे पर पांच लाल मिर्च रख दें। इसके बाद ही घर से बाहर पैर निकालें। आपको सफलता जरूर मिलेगी।
मंगलवार या शनिवार की रात अपने घर के आगे गड्ढा करें, फिर पांच लाल मिर्च दुश्मन का नाम लेकर सिर से पांच बार घुमाकर गड्ढे में दबा दें। मिर्च दबाने के बाद पीछे मुड़कर ना देखें।
शुक्रवार को सात लाल मिर्च, थोड़ा काले तिल, सात जायफल और फिटकरी के सात टुकड़े एक लाल कपड़े में बांधकर रख दें। इसे रोगी के पास रख दें। अगले दिन पोटली पीपल के पेड़ के पास रख दें।