Lal Mirch Ke Totke: लाल मिर्च के इन टोटकों से दूर करें अपनी समस्याएं


By Hemraj Yadav2023-01-17, 23:31 ISTnaidunia.com

परेशानी दूर करने के लिए

एक बर्तन में पानी लें और उसमें 21 सुखी लाल मिर्च के बीज डालें। इसे रात में सोते समय सिरहाने रख लें और सुबह सात बार सिर के ऊपर से घुमाकर पानी बाहर फेंक दें।

नजर दोष के लिए

सात लाल मिर्च मुट्ठी में लेकर सात बार सीधे क्रम में और सात बार उल्टे क्रम में अपने सिर से उतारें। फिर सातों मिर्च को आग में डाल दें। इससे नजर दोष से राहत मिलती है।

अच्छे बिजनेस के लिए

बिजनेस अच्छा चले, इसके लिए मिट्टी के तीन दीयों में पीली सरसों, तिल, साबुत नमक, साबुत धनिया और हर दीये में एक-एक लाल मिर्च रखें। इन्हें व्यापार वाली जगह पर रखें।

सफलता के लिए

अगर इंटरव्यू देने या किसी शुभ कार्य के लिए जा रहे हैं तो दरवाजे पर पांच लाल मिर्च रख दें। इसके बाद ही घर से बाहर पैर निकालें। आपको सफलता जरूर मिलेगी।

शत्रुओं से मुक्ति के लिए

मंगलवार या शनिवार की रात अपने घर के आगे गड्ढा करें, फिर पांच लाल मिर्च दुश्मन का नाम लेकर सिर से पांच बार घुमाकर गड्ढे में दबा दें। मिर्च दबाने के बाद पीछे मुड़कर ना देखें।

घर में कोई बीमार है तो

शुक्रवार को सात लाल मिर्च, थोड़ा काले तिल, सात जायफल और फिटकरी के सात टुकड़े एक लाल कपड़े में बांधकर रख दें। इसे रोगी के पास रख दें। अगले दिन पोटली पीपल के पेड़ के पास रख दें।

Vastu Upay: धन की कमी को रोकने के लिए मुख्य द्वार पर करें ये बदलाव