भारतीय किचनों में लाल मिर्च का काफी इस्तेमाल होता है, लेकिन इसके अलावा लाल मिर्च के उपाय आपकी सफलता में मददगार हो सकती हैं।
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार सफलता प्राप्त करने के लिए लाल मिर्च के टोटके बेहद ही कारगर माने जाते हैं। आइए इससे जुड़े 4 उपायों के बारे में जानते हैं।
अगर आपके बिजनेस में उन्नति नहीं मिल रही है, तो मिट्टी के बर्तन में लाल मिर्च को रखें। इस बर्तन को फिर दुकान में रखे दें।
अगर आपका कोई काम लंबे समय से अटका हुआ है, तो एक रुमाल में 7 लाल मिर्च रखें और रखे हर हप्ते बदलते रहें। ये उपाय कार्य के पूरा होने तक करें।
नौकरी में सफलता के लिए भी लाल मिर्च के टोटके मददगार होते है। नौकरी के लिए घर से निकले तो मुख्य द्वार पर 5 लाल मिर्च को रखें और उन पर से पैर रखकर नौकरी के लिए जाए।
यदि आप अपने शत्रुओं से परेशान है और छुटकारा चाहते है, तो 7 लाल मिर्च को लें और उन्हें घर में टांग दें। मिर्च जैसे-जैसे सूखेगी शत्रु वैसे-वैसे शांत होता जाएंगा।
जब घर से किसी शुभ कार्य के लिए निकले, तो मेन गेट पर कुछ लाल मिर्च को बिखेर दें। अब घर से निकलते समय इन लाल मिर्च पर पैर रखकर गुजरे। ऐसा करने से काम में सफलता प्राप्त होती है।