लाल मिर्च के टोटके से दूर रहेंगे शत्रु


By Prakhar Pandey02, Aug 2023 11:45 AMnaidunia.com

लाल मिर्च

लाल मिर्च खाने में स्वाद बढ़ाने के अलावा आपके शत्रुओं को ठीक करने में भी बेहद प्रभावी होती है। आइए जानते हैं लाल मिर्च के टोटकों के बारे में।

समस्या

लाल मिर्च के उपायों को बेहद शक्तिशाली माना जाता है। लाल मिर्च से जुड़े कई ऐसे टोटके भी है जिनहें करने से न सिर्फ शत्रु आपसे दूर होगा। बल्कि आप अपने कार्य क्षेत्र में भी सफलता पा सकते है।

बिजनेस

बिजनेस में मंदी आ गई हो तो तीन मिट्टी के दीयों में साबुत नमक, पीली सरसों, तिल, साबुत धनिया और तीनों दीयों में 1-1 लाल मिर्च रखें। इन तीनों दीयों को अपने कार्यक्षेत्र के पास रख दें। जल्द मंदी दूर होगी।

बुरी नजर

बुरी नजर से बचने के लिए 7 लाल मिर्च को मुट्ठी में लें और सात बार सीधे क्रम में और 7 बार उल्टे क्रम में अपने बच्चे के सिर से उतारें।

7 मिर्च

नजर उतारने के बाद सात मिर्चों को जले हुए चूल्हें में फेंक दे। इस उपाय को करने से बुरी नजर दूर होगी और उसकी वजह से आ रही परेशानियां भी खत्म होंगी।

शत्रु

शत्रुओं से छुटकारा पाने के लिए मंगलवार या शनिवार के दिन रात में घर से बाहर दूर जाकर जमीन में 1 गड्ढा करें और 5 लाल सूखी मिर्च को अपने सिर से शत्रु का नाम लेते हुए 5 पांच बार घुमाएं और उस गड्ढे में डाल दें।

उपाय

गड्ढे में मिट्टी डालक वापस आते हुए पीछे मुड़कर न देखें। इसे उपाय से शत्रु शांत हो जाएंगे और उनसे आ रही परेशानियां भी दूर होंगी।

सफलता

घर से किसी महत्वपूर्ण काम के लिए निकलते वक्त दरवाजे पर 5 लाल मिर्च रख दें। घर से जाते समय इसे पार करके आगे बढ़े। इस उपाय से आपको अपने कार्य में सफलता मिलेगी। स्टोरी में लिखी बातें मान्यताओं पर आधारित हैं।

धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

नमक के ये खास टोटके लाएंगे धन, दूर होंगी अन्य समस्याएं