ये डिजाइनर पायल बढ़ाएंगी पैरों की शोभा, आज ही करें ट्राई


By Prakhar Pandey22, Aug 2023 06:06 AMnaidunia.com

पायल पहनना पसंद

महिलाएं अपने पैरों में पायल पहनना काफी पसंद करती हैं और यह उनके पैरों की शोभा को भी बढ़ा देता है। जिससे वे और प्यारी दिखती हैं।

दिल भी करेगा छम-छम

आज आपको कुछ ऐसे पायलों के कलेक्शन के बारे में बताएंगे। जिसे आप एक बार पहन लेंगे उसके बाद दिल भी छम-छम करने लगेगा।

बढ़ेगी पैरों की शान

अगर इस तरह की पायलों की आप अपने पैरों में पहनते हैं, तो वो आपके पैरों की शान को और ज्यादा बढ़ा देगी। जिससे आपके पैर और ज्यादा खिल उठेंगे।

मोटी पायल

आप अपने पैरों में मोटी पायल भी पहन सकते हैं। यह आपके पैरों की सुंदरता में चार चांद लगा देगी। जिसे पहनकर आपको भी अच्छा लगेगा।

अधिक खूबसूरत

ये पायलें आपके पैरों में इतनी ज्यादा खूबसूरत लगेगी की आप अपने पैरों को देखते ही रह जाएंगे और बार-बार यही पहनना पसंद करेंगे।

ये पहन सकते हैं

आप यह पायल पैरों में पहन सकते हैं और इसकी खूबसूरती को बढ़ा सकते हैं। आपको इसे एक बार ट्राइ जरुर करना चाहिए।

कपड़ों के जैसे

आप जिस तरह के कपड़े पहन रहे हैं उसी तरह के पायल भी अपने पैरों में ट्राइ करें। ये एक जैसे देखने में लगेगें और आपके पैरों की शोभा बढ़ा देंगे।

मेहंदी लगे पांव

आपके पांवों में अगर मेहंदी लगी हो, तो उसके ऊपर पायल बेहद ही खूबसूरत दिखेगा। आप अपने कलेक्शन अनुसार इसे पहन सकते हैं।

फैशन और एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

साउथ के अलावा बॉलीवुड में भी पॉपुलर हैं ये एक्ट्रेसेस