अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। भूतल का काम करीब पूरा हो चुका है और प्रथम तल का निर्माण कार्य जोरों पर है।
भूतल पर पत्थर लगाने का काम भी तेजी से पूरा हो रहा है। इसके अलावा राम लला की मूर्ति का निर्माण कार्य भी तेजी से चल रहा है।
अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने अपने ट्विटर हैंडल पर राम मंदिर निर्माण कार्य की खूबसूरत तस्वीरें जारी की है।
जारी तस्वीरों में देखा जा सकता है कि किस प्रकार राम मंदिर निर्माण में छत की ढलाई का काम करीब पूरा हो चुका है। राम मंदिर का गर्भगृह लगभग तैयार हो चुका है।
भगवान रामलला जनवरी 2024 में अपने दिव्य भव्य मंदिर में विराजमान हो जाएंगे। इससे पहले गर्भगृह के निर्माण से जुड़े अन्य कार्य भी पूरे कर लिए जाएंगे।
रामसेवकपुरम में राजस्थान के मकराना संगमरमर से प्रख्यात मूर्तिकार सत्यनारायण पांडेय रामलला की मूर्ति बनाने में जुटे हैं।
राम मंदिर के गर्भगृह के स्तंभों पर मूर्तियां उकेरे जाने के काम भी आखिरी चरण में है। राम मंदिर में भूतल पर 160 स्तंभ लग चुके हैं।