लौंग के ये टोटके बिगड़े काम बनाने के साथ ही दूर करेंगे आर्थिक संकट


By Arbaaj16, Jul 2023 12:05 PMnaidunia.com

लौंग

लौंग ओषधिय गुणों से भरपूर होता है और सेहत के लिए फायदेमंद माना जाता है, लेकिन इसके ज्योतषि लाभ भी होते है।

टोटके

लौंग के चमत्कारी टोटके आपके बिगड़े काम से लेकर कई परेशानियों को भी दूर कर सकती है। आइए लौंग से जुड़े कुछ उपायों के बारे में जानते हैं।

धनवान

यदि आपको धनवान बनना है तो एक दीपक लें उसमें 7-8 लौंग डालकर शनिवार की शाम को घर के किसी कोनो में रखकर जला दें। ऐसा आपको 7 शनिवार करना होगा।

बिगड़े काम

अगर किसी जरूरी काम के लिए बाहर जा रहे हैं, तो घर के मुख्य दरवाजे पर दो लौंग रखे। ऐसा करने से बिगड़े काम भी बनाने लगते है।

राहु-केतु

अगर आप राहु-केतु से परेशान हैं और कुंडली में इनकी स्थिति अनुकूल नहीं है, तो शनिवार के दिन लौंग का दान करें।

धन वृद्धि

धन में बरकत के लिए 5 लौंग को लाल कपड़े में बांधकर कौड़ियों के साथ तिजोरी में रखें। इससे धन की वृद्धि होगी।

सफलता

सफलता पाने के लिए नींबू में चार लौंग गाड़ दें। इसके बाद ऊँ श्री हनुमत नमः मंत्र का 108 बार जाप करें। लौंग गड़े हुए नींबू को अपने पास रखें। इससे बिगड़े हुए काम बनेंगे।

धर्म और अध्यात्म की और खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

शुभ कार्य में नारियल फोड़ना क्यों होता है पवित्र? जानें