घर में क्लेश है तो पीले कपड़े में लौंग का जोड़ा बांधकर किसी कोने में टांग दें।
नवरात्र में शिवलिंग पर लौंग अर्पित करने से राहु-केतु का अशुभ प्रभाव नहीं पड़ेगा।
पीले कपड़े में लौंग को बांधकर तिजोरी में रखने से आप आर्थिक तौर पर मजबूत होंगे।
नवरात्र में हनुमानजी के सामने चमेली के तेल का दीपक जलाकर उसमें दो लौंग डाल दें।
घर में आर्थिक तंगी बनी रहती है, तो मां दुर्गा को गुलाब के फूलों के साथ दो लौंग भी अर्पित करें।
लाल रंग के कपड़े में पांच लौंग-पांच कौड़ियों बांधकर तिजोरी में रखने से धन का आगमन होता है।