Vaastu Tips : नवरात्र में करें विशेष उपाय, लौंग बरसाएगी धन


By Dheeraj Bajpai23, Mar 2023 04:21 PMnaidunia.com

घर में नहीं रहेगा क्लेश

घर में क्लेश है तो पीले कपड़े में लौंग का जोड़ा बांधकर किसी कोने में टांग दें।

राहु-केतु करेंगे कृपा

नवरात्र में शिवलिंग पर लौंग अर्पित करने से राहु-केतु का अशुभ प्रभाव नहीं पड़ेगा।

आर्थिक तौर पर होंगे मजबूत

पीले कपड़े में लौंग को बांधकर तिजोरी में रखने से आप आर्थिक तौर पर मजबूत होंगे।

सारे रुके काम होंगे पूरे

नवरात्र में हनुमानजी के सामने चमेली के तेल का दीपक जलाकर उसमें दो लौंग डाल दें।

दूर होगी आर्थिक तंगी

घर में आर्थिक तंगी बनी रहती है, तो मां दुर्गा को गुलाब के फूलों के साथ दो लौंग भी अर्पित करें।

घर में होगा धन का आगमन

लाल रंग के कपड़े में पांच लौंग-पांच कौड़ियों बांधकर तिजोरी में रखने से धन का आगमन होता है।

मां नर्मदा नदी से जुड़े ये तथ्य जानें